Sukma Teachers News: निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 9 शिक्षक, सभी के वेतन कटौती के निर्देश

Sukma News: जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में 9 शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित मिले। सभी के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है।

Update: 2024-11-27 07:48 GMT

Sukma Teachers News: सुकमा। सुकमा जिले में स्कूलों के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी को 9 शिक्षक स्कूल टाइम पर बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी के वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और शाला संचालन की स्थिति की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी ने आश्रम शालाओं और अन्य शालाओं का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीकम साहू व्यायाम शिक्षक जगरगुण्डा, महेन्द्र देवांगन व्यायाता जगरगुण्डा, तुलेश्वरी ठाकुर प्रधान पाठक कुकानार, चपेश्वर पाण्डे सहायक शिक्षक चिन्तलनार, नागेश्वरी मोरला सहायक शिक्षक मेहता, विजय कुमार शिक्षक तारलागुड़ा, मंजू ध्रुव प्रधान अध्यापक मिसीगुड़ा, रमेश कुमार शिक्षक उरसांगल, भगवती सिंह सहायक शिक्षक नागाराम अनुपस्थित पाए गए।

इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए संबंधित डी.डी.ओ. को इनके वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News