समय सारिणी के अनुसार हो शीघ्र पदोन्नति, पदोन्नति को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने की मांग

Update: 2023-03-14 13:31 GMT

Full View

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से पदोन्नति के सम्बंध में मांग / सुझाव प्रस्तुत किया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि

सहायक शिक्षक की वरिष्ठता सूची से हजारो सहायक शिक्षको की पदोन्नति प्रधान पाठक पद पर हो चुकी है, आगे शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु 1 जनवरी 2023 से सहायक शिक्षको की नई वरिष्ठता सूची बनाकर समय सारिणी तय कर पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जावे, ज्ञात हो पदोन्नति की तकनीकी बाधा दूर हो चुकी है, अतः सभी संभाग में एक ही तिथि पर पदोन्नति आदेश जारी किया जावे इसलिए विभागीय आवश्यक निर्देश सहित समय सारिणी जारी किया जावे।

पहले व्याख्याता फिर मीडिल स्कूल प्रधान पाठक उसके बाद शिक्षक फिर वेटिंग लिस्ट से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नति हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किया जावे।

एल बी संवर्ग के व्याख्याता के लिए प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु (एक बार) वन टाइम रिलेक्सेशन का प्रावधान बनाया जावे, छत्तीसगढ़ शासन दिनांक 31 दिसम्बर 2021 द्वारा शिक्षक संवर्ग में पदोन्नति के प्रावधान को शिथिल किया गया जिसके तहत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, शिक्षक व व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 5 मार्च 2019 में प्रावधानित 5 वर्ष के अनुभव को एक बार के लिए शिथिल करते हुए 3 वर्ष के अनुभव के आधार पर पदोन्नति देने निर्णय लिया गया है, इसी आधार पर व्याख्याता संवर्ग को भी प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु कृपया एक बार के लिए 5 के स्थान पर 3 वर्ष शिक्षकीय अनुभव की शिथिलता प्रदान किया जावे।

व्यायाम शिक्षको का सहायक क्रीड़ा अधिकारी, क्रीड़ा परिसर कोच का पद सृजित कर उक्त पद पर पदोन्नति का प्रावधान बनाया जावे।

बी पी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को व्यायाम शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का प्रावधान बनाया जावे।

बी लिब योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन का प्रावधान बनाया जावे।

सहायक शिक्षक विज्ञान / प्रयोगशाला विज्ञान शिक्षक को विज्ञान शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने हेतु निर्देश जारी किया जावे।

अंग्रेजी विषय मे स्नातकोत्तर सहायक शिक्षकों को अंग्रेजी विषय शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने का प्रावधान किया जावे।

सहायक शिक्षक उर्दू से उर्दू शिक्षक/शिक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु प्रवधान किया जावे।

Tags:    

Similar News