Raipur News : आंजनेय विश्वविद्यालय में हरेली तिहार पर गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन...
Raipur News : रायपुर । आंजनेय विश्वविद्यालय में हरेली त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। विश्वविद्यालय में हरेली त्योहार पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति के प्रमुख पर्व हरेली तिहार की आंजनेय विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामा राव ने कहा कि किसानों का यह पहला और प्रमुख त्योहार है। प्रकृति के इस पर्व का छत्तीसगढ़ के ग्रामीण सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन में बहुत महत्व है। इस लोक पर्व पर प्रकृति की पूजा जाती है। विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. बीसी जैन, प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव, डॉ. रूपाली चौधरी, डॉ. निधि शुक्ला उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के कर्मचारी अविनाश पटेल गेड़ी प्रतियोगिता में विनर रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रांजलि गनी ने किया। वहीं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।