Pt.Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: हरिशंकर कॉलेज में वन-दिवस, जल-दिवस, एवं कविता दिवस का ज्वाइंट उत्सव...

Pt.Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: हरिशंकर कॉलेज में वन-दिवस, जल-दिवस, एवं कविता दिवस का ज्वाइंट उत्सव...

Update: 2025-03-22 14:38 GMT
Pt.Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: हरिशंकर कॉलेज में वन-दिवस, जल-दिवस, एवं कविता दिवस का ज्वाइंट उत्सव...
  • whatsapp icon

Pt.Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: रायपुर।  आज विश्व वन दिवस, विश्व जल दिवस एवं कविता दिवस के उपलक्ष्य में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई), SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप) व इक्वल अपॉरच्युनिटी सेल के संयुक्त तत्वाधान में अनुठा कार्यक्रम हुआ। वन संरक्षण पर नृत्य नाटिका का मंचन, जल संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग व कविता पाठ किया गया।


विश्व वन दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को वनों के संरक्षण, पुर्ननवीनीकरण और सतत् विकास के प्रति जागरूक करना है। वन हमारे सम्पूर्ण जीवन का आधार है परंतु आज के आधुनिक युग में वनों की अंधाधुंध कटाई से ग्लोबल वार्मिंग, जैव विविधता की हानि जैसी समस्याओं से मनुष्य का जीवन खतरे में है। इसी खतरे से बचने के लिए नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।


जल दिवस को मनाते हुए छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा ग्लेडियर का संरक्षण विषय को विभिन्न रंगों की चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया। अपने पोस्टर के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश देने की कोशिश किया कि ग्लेशियर एक हिमखंड ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और जल स्त्रोतो का आधार है। यदि अभी हमने इसका संरक्षण नहीं किया तो भविष्य में पीने के पानी के लिए भी भारी संकट का सामना करना पड़ेगा।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि "वन है तो हम है", आज हमें वर्गों को बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी, पर्यावरण व वन केवल हरियाली का प्रतीक नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन का अभिन्न अंग है, अतः हमें जागरूक रहकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपनी भूमिका को निभाना आवश्यक है। यदि वन रहेंगे तो हम रहेंगे।"


मनम सर्वधनम कविता पाठ में प्रथम स्थान पर संगीता एव द्वितीय स्थान पर रौशनी तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलिशा साहू तथा द्वितीय स्थान पर शिवांगी काशी रहे।

Tags:    

Similar News