Pt. Harishankar Shukla College: पं. हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में "राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नाट्यमंचन...

Pt. Harishankar Shukla College

Update: 2024-01-24 14:39 GMT

Pt. Harishankar Shukla College: रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नाट्य मंचन किया गया। प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसी उद्देश्य से बेटियों को उनके सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में NSS व SHG Cell के छात्र छात्राओं ने मिलकर नाटक की प्रस्तुती दी।

नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने न केवल शिक्षा के महत्व को उजागर किया बल्कि बालिकाओं के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए भी ऐसे जागरूकता कार्यकम आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दिन को मनाने का मकसद लोगो में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया विकसित करना है। समाज में बालिकाओं के विकास के रामान अवसर के साथ सम्मान की भावना विकसित होनी बाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य है।

ममता शर्मा ने छात्राओं को अपने अधिकारों के पति जागरूक रहकर सजगता से अपनी सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में कातिकारी बदलाव कर प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही ये भी आ‌ह्वान किया कि हर स्थिति में अपनी मर्यादा को ना लांघे और विकृत मानसिकता से दूर रहें। तभी हम इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध कर पायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News