MCB News: शिक्षा मंत्री के इलाके के शराबी मास्टरजी...शराब इतना पी लेते हैं कि स्कूल में ही लुढ़क जाते हैं देखिए वीडियो...
MCB News: एमसीबी। जब मास्टर साब शराब पीकर स्कूल में गिर जाएंगे तो ऐसे में शिक्षा को गिरने से कैसे रोका जा सकता है। ये शर्मनाक स्थिति किसी और जगह की नहीं बल्कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ0 प्रेमसाय सिंह के संभाग के एमसीबी जिले की है। वहां के भरतपुर ब्लाक के प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते है नशा इतना शाला परिसर में ही लु़ढ़क जाते हैं।
दरअसल, प्राथमिक शाला बेंदोखाडी मैं 3 शिक्षक मौजूद है। उनमें शिक्षक मान सिंह बिना शराब पीए स्कूल नहीं आते। वे कल इतना पीकर आ गए कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए। प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मानसिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे। गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर स्कूल के भीतर लाया। उस समय वे अचेत थे। यहां देखिए वीडियो...
ग्रामीणों ने हालांकि शिक्षक मानसिंह को उसके घर पहुंचा दिया गया मगर उनका वीडियो बना लिया। प्रधान पाठक कहते हैं, अपने शिक्षक को शराब के नशे में धुत देख कर छात्रों के ऊपर खराब असर पड़ रहा है। इस मामले में विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों ने भी बताया कि गुरुजी रोज ही शराब के नशे में विद्यालय आते हैं। और यह पढ़ाते नहीं है ऊटपटांग बातें ही करते हैं। शराबी शिक्षक धौंस देते हैं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मैं सबको मैनेज करके चलता हूं। शाला प्रबंध समिति के प्रमुख ने मीडिया से कहा कि हमलोग कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह कर चुके हैं कि शराबी शिक्षक को यहां से हटा दिया जाए...इसके स्कूल का माहौल खराब हो रहा। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।
जिले के कलेक्टर पीएस धु्रव का आए दिन स्कूलों में जाकर मुआयना और क्लास लेते वीडियो वायरल होते रहता है। उन्हें स्कूल के सिस्टम को ठीक करने पर भी ध्यान देना चाहिए।