जशपुर में डीईओ विवाद गहराया, क्या FIR दर्ज होने तक पहुंच जाएगा मामला???
Shiksha Vibhag
जशपुर। जशपुर में तत्कालीन डीईओ जे के प्रसाद द्वारा जिस प्रकार उच्च कार्यालय के आदेश की नाफरमानी करते हुए स्वयं के द्वारा एकतरफा कार्यभार ग्रहण कर शासन द्वारा नियुक्त किए गए डीईओ को कार्यमुक्त किया गया है वह जे के प्रसाद पर भारी पड़ सकता है क्योंकि अब दियो मधुलिका तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जे के प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके तहत उन्होंने कहा है कि जे के प्रसाद ने न केवल शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया है बल्कि उनकी छवि को धूमिल भी कर रहे है और इसीलिए डीईओ मधुलिका तिवारी ने कलेक्टर से FIR दर्ज कराने की अनुमति मांगी है । पढ़े पत्र...