जांजगीर-चांपा: बच्चों की पिटाई करने वाला शिक्षक सस्पेंड, शिकायत की जांच पर हुई कार्रवाई

Update: 2023-09-23 06:58 GMT

जांजगीर-चांपा। जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ में पदस्थ शिक्षक सनेश कुमार रत्नाकर को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा बिलासपुर द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही शिक्षक रत्नाकर के विरूद्ध स्कूली बच्चों की पिटाई की शिकायत सही पाये जाने के परिणाम स्वरूप की गई है।

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डंगनिया हरदीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला का है। यहां सहायक शिक्षक किशोर कुमार सोनी के खिलाफ छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का दुरुपयोग सहित छात्रों के साथ अनावश्यक मारपीट की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज से की थी।

इस मामले पर डीईओ भारद्वाज ने बीईओ पोड़ी उपरोड़ा को मामले की जांच का प्रतिवेदन पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की उसमें सहायक शिक्षक पर लगे आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद सहायक शिक्षक किशोर कुमार सोनी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक किशोर सोनी का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा नियत किया गया है।

CG ब्रेकिंग: DEO और BEO सस्पेंड: शिकायत की जांच के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई आदेश जारी

रायपुर। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ कार्य में लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पढ़ें पूरी खबर...

CG Teacher Recruitment Exam 2023: शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरी तरह नहीं मिला लाभ! DPI ने जवाब में जारी किया बयान... पढ़ें

रायपुर। प्रदेश में वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही प्रकियाधीन है, शिक्षक भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का पूरा लाभ न मिलने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा वस्तुस्थिति स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में शिक्षक संवर्ग के कुल 5090 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। जिनमें से अनारक्षित वर्ग के कुल 905 पद है। पढ़ें पूरी खबर...

CG-इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों के लिए Good News, स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना 25 सितम्बर से होगी शुरू, आदेश जारी

रायपुर। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग के संबंध में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना 25 सितम्बर से शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर...

Full View

Tags:    

Similar News