Jagdalpur News: कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ समेत जिले के सभी बीईओ-बीआरसी के वेतन पर लगाई गई रोक, जानिए मामला

Jagdalpur News: कलेक्टर हरीश एस ने अपार आईडी के काम में संतुष्टिजनक प्रगति नहीं होने पर डीईओ,जिला स्त्रोत समन्वयक के वेतन आहरण पर रोक लगा दी...

Update: 2024-11-27 07:11 GMT

Jagdalpur News: जगदलपुर। अपार आईडी के काम में लापरवाही बरतने पर जगदलपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी और सभी खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक के साथ सभी संकुल स्रोत समन्वयक के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।


जगदलपुर जिला अपार आईडी के क्रम में पूरे प्रदेश में 28 वे क्रम पर हैं। अपार आईडी का काम राष्ट्रीय महत्व से संबंधित है। जिसे मिशन मोड में पूरा किया जाना है,पर जगदलपुर में ऐसा नहीं हो रहा है। जगदलपुर कलेक्टर एस हरीश ने समय सीमा की बैठक में अपार आईडी के प्रगति पर समीक्षा की समीक्षा के दौरान यह अभी बात सामने आई कि बस्तर जिला संपूर्ण राज्य में 28 वें क्रम पर है एवं निरंतर एक माह से किसी भी प्रकार की कोई प्रगति परिलक्षित नहीं हुई है। जिस पर कलेक्टर हरीश एस जमकर नाराज हुए और जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक के माह नवंबर 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगा दी।

खुद का वेतन रोक लगने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले में अपार आईडी के काम की नई प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि विकासखंड एवं संकुल स्तर पर अपार आईडी के काम में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिसके चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई और राज्य में जिले की छवि प्रभावित हुई।

इसलिए अपार आईडी से संबंधित संतोषजनक प्रगति दर्ज होने तक समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल स्रोत समन्वयक के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभी स्पष्ट कर दिया है कि अगले सप्ताह तक संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर आगामी कठोर कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News