Government Job Recruitment 2026 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News ! इस साल यहाँ मिल सकता है मौका

Government Job Recruitment 2026 : SSC से लेकर सेना तक, यहाँ निकलेंगे ढेरों पोस्ट

Update: 2026-01-02 07:28 GMT

Government Job Recruitment 2026 : नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल के साथ नए साल में बहुत सी चीजें बदल गई है. यह साल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर साबित हो सकता है. इस साल भी कई विभागों में सरकारी नौकरी की भर्ती हो सकती है. तो चलिए फिर जानते हैं. 


SSC की भर्तियां



कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल नियमित रूप से कई बड़ी और बंपर भर्तियां निकालता है। इनमें CGL से लेकर CHSL, SSC GD कॉन्स्टेबल, SSC MTS जैसी वैकेंसी शामिल हैं। इनके अलावा सीपीओ, जेई जैसी परीक्षाएं भी नियमित अंतराल ली जाती हैं। इस साल भी ये भर्तियां आएंगी। जिनमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तय कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन कर पाएंगे।  

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2026




डाक विभाग की भर्ती का भी युवाओं को इंतजार रहता है, खासकर जीडीएस भर्ती का। क्योंकि इसमें कोई एग्जाम नहीं देना होता। जीडीएस 2026 वैकेंसी जल्द ही निकलने की उम्मीद है। 2025 में जीडीएस के लिए फरवरी से मार्च में आवेदन लिए गए थे। 

रेलवे में नौकरियां




 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी किए 2026 वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक रेलवे में इस साल जनवरी-मार्च में असिस्टेंट लोको पायलट, अप्रैल-जून में टेक्नीशियन, सेक्शन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर, जुलाई-सितंबर में पैरामेडिकल कैटेगिरीज, NTPC, अक्टूबर-दिसंबर 2026 में मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगिरी, लेवल 1 भर्ती निकल सकती है।

बैंक वैकेंसी 




 बैंक की तैयारी करने वालों के लिए भी हर साल नियमित रूप से भर्तियां निकलती हैं। इसमें आईबीपीएस क्लर्क, आईपीबीएस पीओ, एसबीआई क्लर्क, एसबीआई पीओ, आरआरबी क्लर्क/ पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) जैसी वैकेंसी शामिल हैं। आप इनकी तैयारी भी कर सकते हैं।


UPSC सिविल सर्विज एग्जाम 2026




 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भी हर साल सिविल सेवा के लिए नया नोटिफिकेशन जारी करता है। आईएएस, आईपीएस बनने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार यह एग्जाम देते हैं। 2025 में जनवरी महीने में इसका विज्ञापन जारी हो गया था। इस साल भी जनवरी-फरवरी में इसका विज्ञापन जारी हो सकता है। 

सेना में भर्ती 2026




 सेना में जाने के लिए यूपीएससी NDA & CDS भर्ती साल में दो बार निकालता है। इसके अलावा इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निवीर और अलग-अलग एंट्रीज के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं। आप इनमें भी अप्लाई कर सकेंगे।

Similar News