Education News: तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल: 11 कालेजों को मिलाकर बनाया जा रहा है...

Education News: तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की ना केवल ऊंची उड़ान देखने को मिलेगी वरन इसी अंदाज में स्टूडेंट्स अपना करियर बनाते और संवारते भी नजर आएंगे। ऐसा इसलिए कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगगढ़ के 11 तकनीकी महाविद्यालयों को मिलाकर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी बनाया जा रहा है। इसमें सीएम के गृह जिले जशपुर के पालिटेक्निक कालेज को प्रथम चरण में रखा गया है।

Update: 2025-01-02 07:02 GMT

Education News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इंजीनियरिंग कालेज के साथ ही प्रदेश के 10 पालिटेक्निक का कालेज को छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी का अहम हिस्सा बनाया गया है। खास बात ये कि छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी बी टेक प्रोग्राम की शुरुआत सबसे पहले होगी। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बी टेक प्रोग्राम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग (एमएल) और डाटा साइंस रोबोटिक्स से संबंधित पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस दिशा में राज्य शासन ने गंभीरता से काम करना प्रारंभ कर दिया है। विषय विशेषज्ञ पाठ्यक्रम तैयार कर रहे हैं। लिहाजा स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर ये कि सीजीआईटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एडमिशन ले सकेंगे।

तकनीकी शिक्षा के साथ ही छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में राेजगार के बेहतर विकल्प और अवसर खुलेंगे। नई शिक्षा नीति की चमकदार तस्वीर नजर आएगी। यही कारण है कि राज्य सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग ने अहम निर्णय लेने के साथ ही इस दिशा में गंभीरता के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया है। राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं पर नजर डालें तो प्रदेश के 11 कॉलेजों का छत्तीसगढ़ सरकार अपग्रेड करने जा रही है। इसमें बिलासपुर के गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कालेज शामिल है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कालेज में दो नए ब्रांच की शुरुआत होगी। प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को शामिल किया है। जाहिर है यह भी अपग्रेड होंगे। अपग्रेडेशन के बाद इसे छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी का रूप दिया जाएगा। इन कालेजों में बी टेक प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे।

रोजगारपरक विषय जिनकी होगी पढ़ाई

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग (एमएल) और डाटा साइंस रोबोटिक्स से संबंधित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।

 सीजीआईटी का हुआ गठन

अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के मापदंडों के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग ने सीजीआईटी का गठन किया है। इसका उद्देश्य नवीन एवं उपयोगी तकनीक का एक पूल तैयार करना है। छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की भांति एआई के क्षेत्र में सशक्त हो सकेगा। इसका उपयोग करते हुए एक बेहतर प्रशासन के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।

 अपग्रेड होने वाले पालिटेक्निक कालेज

प्रथम चरण में प्रदेश के 5 पॉलिटेक्निक कॉलेजों का चयन हुआ है। इसमें जगदलपुर पालिटेक्निक कॉलेज, रायगढ़ पालिटेक्निक कॉलेज, कबीरधाम पॉलिटेक्निक कॉलेज, रायपुर पालिटेक्निक कॉलेज और जशपुर पालिटेक्निक कॉलेज शामिल है।

 दूसरे चरण में ये संस्थान होंगे अपग्रे

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोरबा, जीईसी अंबिकापुर, पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग, महासमुंद और कांकेर है।

Tags:    

Similar News