Chhattisgarh Teacher Transfer 2024: शिक्षकों के साथ स्कूलों का भी होगा युक्तियुक्तकरण, 12 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी...

Chhattisgarh Teacher Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहिन स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार युक्तियुक्तकरण करने जा रही है। खास बात यह है कि इस बार स्कूलों का भी युक्तियुक्तकरण करने जा रही सरकार। जिन स्कूलों में निर्धारित मापदंड से बच्चे कम होंगे, उन्हें पास के स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा।

Update: 2024-07-16 07:15 GMT

Chhattisgarh Teacher Transfer 2024: रायपुर। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवता सुधारने छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल के दिनों में कई अहम फैसले किए हैं। इनमें शिक्षक विहिन या एकल शिक्षक वाले स्कूलों में पोस्टिंग का फैसला भी शामिल है। स्कूल शिक्षा विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास है। कुछ दिन पहले उन्होंने खुद विभाग का रिव्यू किया। चर्चा के दौरान यह बात प्रमुखता से सामने आई कि प्रदेश में आज भी 6 हजार से अधिक स्कूल शिक्षक विहीन हैं या फिर सिंगल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा रिव्यू में अफसरों ने उन्हें बताया कि प्रदेश में 5500 स्कूल सिंगल टीचर वाले हैं और 610 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। जबकि, शहरों के अनेक स्कूलों में शिक्षक अतिशेष हैं। बैठक में यह तय किया गया कि फिलहाल युक्तियुक्तकरण करके सबसे पहले शिक्षक विहीन और सिंगल टीचर वाले स्कूलों में पोस्टिंग की जाए। सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को स्कूलों का भी युक्तिकरण करने कहा है।

Full View

10 से कम बच्चे, उन स्कूलों का युक्तियुक्तकरण

स्कूल शिक्षा का नेशनल नार्म है...स्कूलों में कम-से-कम 10 बच्चे होने चाहिए। हालांकि, यह भी संख्या काफी कम है। 10 बच्चों के स्कूल में दो शिक्षक भी हैं तो एक लाख रुपए से अधिक उनके वेतन पर खर्च हो जाएगा। इससे कम पैसे खर्च कर उन्हें ट्यूशन पढ़ाया जा सकता है। मगर खासकर पहाड़ी इलाकों या हिंसाग्रस्त इलाकों के लिए 10 बच्चों का नार्म बना हुआ है। बहरहाल, छत्तीसगढ़ के 48 हजार स्कूलों में 100 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां 10 से कम बच्चे हैं। इनमें बस्तर और सरगुजा के स्कूल ज्यादा हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों को आसपास के स्कूलों में मर्ज करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि जिले के कलेक्टरों से ऐसे स्कूलों के नाम मंगाए गए हैं, जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या 10 से कम है।

12 हजार शिक्षक होंगे प्रभावित

मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अतिशेष शिक्षकों को हटाकर उन्हें सिंगल टीचर या टीचर विहीन स्कूलों में पोस्ट किया जाए। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में स्कूलों में अतिशेष शिक्षक हैं। अतिशेष का मतलब यह होता है कि स्कूलों में स्वीकृत संख्या से अधिक टीचरों की पोस्टिंग। पता चला है, शिक्षकों और स्कूलों के युक्तिकरण में करीब 12 हजार शिक्षक प्रभावित होंगे। सरकार को इनका ट्रांसफर कर नई सिरे से पोस्टिंग करनी पड़ेगी।

शिक्षक संघ का विरोध

छत्तीसगढ़ के शिक्षक संघ हालांकि, बिना प्रमोशन किए युक्तियुक्तकरण का विरोध किया है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि विभाग को पहले प्रमोशन को कंप्लीट करना चाहिए। फिर युक्तियुक्तकरण करें। जाहिर है, प्रदेश में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है। सहायक शिक्षकों से लेकर लेक्चरर तक की पदोन्नति के लिए ग्रेडेशन लिस्ट फायनल हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News