Chhattisgarh News: बीजेपी मंडल अध्‍यक्ष ने भेजा 7 शिक्षकों के ट्रांसफर का प्रस्‍ताव: कथित कांग्रेस समर्थितों को हटाकर अपने लोगों की नियुक्ति का किया आग्रह

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के एक मंडल अध्‍यक्ष ने 7 शिक्षकों के ट्रांसफर का प्रस्‍ताव भेजा है। मंडल अध्‍यक्ष का यह पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Update: 2024-07-20 07:01 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। बस्‍तर संभाग के एक मंडल अध्‍यक्ष का दिलचस्‍प प्रस्‍ताव सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें मंडल अध्‍यक्ष ने कांग्रेस सरकार के दौरान पोटा केबिन और आश्रमों में नियुक्ति अधीक्षक और सहायक अधीक्षकों को हटाने की मांग की है। मंडल अध्‍यक्ष का तर्क है कि ये सभी कांग्रेस समर्थकर और कांग्रेसी विचारधारा के लोग हैं, इसलिए उन्‍हें हटा देना चाहिए।

यह पत्र भाजपा मंडल अध्‍यक्ष नगर पंचायत कोंटा के अध्‍यक्ष जी. साईं रेड्डी ने लिखा है। इसमें उन्‍होंने बकायदा ऐसे 7 शिक्षकों के नाम का प्रस्‍ताव भी भेजा है जिन्‍हें पदस्‍थ किया जाना है। यानी कथित कांग्रेस समर्थित अधीक्षक और सहायक अधीक्षकों के स्‍थान पर नियुक्‍त किया जाना है। सुकमा जिलाध्‍यक्ष धनीराम बारसे को लिखे पत्र में मंडल अध्‍यक्ष रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक पदस्थ है। जिनमें से कुछ लोग कांग्रेस समरर्थक विचारधारा के है। अतः आपसे सादर निवेदन है कि उन कर्मचारियों के स्थान पर निम्नलिखित कर्मचारियों को पदस्थ करवाने की कृपा करें।

मंडल अध्‍यक्ष की तरफ से प्रस्‍तावित तबादला सूची

नाम 

पदनाम 

मौजूदा पदस्‍थापना 

प्रस्‍तावित पदस्‍थपना

जी. मलेश कुमार 

शिक्षक 

बा.मा.शा.ढोण्डरा 

अधीक्षक, पोटाकेबिन कोण्टा

विमला ध्रुव 

प्रधान पाठक 

प्रा.शा.बर्रेमोंगा 

अधीक्षिका, पोटाकेबिन एर्राबोर

शंकर लाल दुबे 

प्रधान पाठक 

प्रा.शा. कासाराम 

सहायक अधीक्षक पोटाकेबिन मरईगुड़ा

जलंधर सिंह निहाल 

प्रधान पाठक 

प्रा.शा. बोदागुड़ा 

अधीक्षक, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्टा

वंजाम अशोक 

प्रधान पाठक 

प्राथमिक शाला जिन्नातोंग

 अधीक्षक, बालक आश्रम मेहता

मेनसिंह ध्रुव

 शिक्षक 

क.मा.शा.ढोण्डरा 

अधीक्षक, बालक आश्रम इंजरम

एस. मोहनी रेड्डी 

सहायक शिक्षक 

पोटाकेबिन कोण्टा 

अधीक्षिका कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोण्टा


Tags:    

Similar News