Chhattisgarh News: 5वीं और 8वीं में बोर्ड पैटर्न लागू करने के निर्णय को शिक्षक कांग्रेस ने बताया ऐतिहासिक

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-27 12:08 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने राज्‍य में 5वीं और 8वीं में बोर्ड पैटर्न लागू करने के निर्णय को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया है। प्रांताध्‍यक्ष अनिल शुक्‍ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षकों, छात्रों एवं पालकों की जिम्मेदारी तय करने हेतु पांचवीं एवं आठवीं को पुनः बोर्ड परीक्षा पैटर्न में लागू की मांग संगठन की तरफ से लगातार की जा रही थी। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारसाधक स्कूल शिक्षा मंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग में एक मील का पत्थर साबित होगा।

छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस एक मात्र संगठन है जो कि अपने मांग पत्र की पहली मांग विगत तीन प्रांतीय सम्मेलन क्रमशः 10 फरवरी2013 को दुर्ग में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री स्व हेमचंद यादव के मुख्य आतिथ्य में,14 फरवरी 2016 को भिलाई में तत्कालीन केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में,17 फर 20219 को कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव एवं तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में प्रथम मांग के रूप में 5वी, 8वी को बोर्ड परीक्षा में घोषित करने की मांग की गई थी, किंतु ग्यारह वर्ष बाद मांग पूर्ण होने पर स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु एक ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री,सचिव स्कूल शिक्षा ,एवं संचालक लोक शिक्षण के प्रति प्रदेश के दो लाख शिक्षकों की और से छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News