CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन, बनाया प्रदर्शन का प्लान, इन तारीखों में होगा DEO-BEO का घेराव...

CG Yuktiyuktkaran: कांग्रेस पार्टी ने युक्तियुक्तकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।

Update: 2025-06-03 09:40 GMT
CG Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन, बनाया प्रदर्शन का प्लान, इन तारीखों में होगा DEO-BEO का घेराव...
  • whatsapp icon

CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के विरोध को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसका ऐलान किया है। युक्तियुक्तकरण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि 5, 6, 7 जून को सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस करेगी। फिर 9, 10 और 11 जून को ब्लॉकों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे।

दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में आगे कहा कि अगले चरण में कांग्रेस के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 3-4 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

स्कूल बंद होने के निर्णय से हाहाकार मचा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने युक्तियुक्तकरण के तहत 10463 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से हाहाकार मचा हुआ है। इससे शिक्षकों और स्कूल स्टाॅफ का प्रमाशन भी प्रभावित होगा।

स्कूल बंद को लेकर लड़ेंगे लड़ाई

दीपक बैज ने पत्रकारों से कहा कि युक्तियुक्तकरण के फैसले से पूरे प्रदेश में गुस्सा फूट रहा है। शिक्षा न्याय के तहत कांग्रेस पाटी प्रदेश में स्कूल बंद को लेकर लड़ाई लड़ेगी। इसके पहले भी जब बीजेपी सरकार थी तब भी स्कूल बंद किये गये थे। अब भी स्कूल बंद की तैयारी है। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और आगे इसकी लड़ाई भी लड़ेगी।  

Tags:    

Similar News