CG Yuktiyuktkaran: स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए कलेक्टर और SDM की अध्यक्षता में कमेटी गठित, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र
CG Yuktiyuktkaran: छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। इसके लिए डीपीआई के प्रस्ताव पर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ परदेशी ने आज सभी कलेक्टरों को पत्र लिख युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया है। जाहिर है, स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्करण से स्कूल शिक्षा विभाग को करीब 13 हजार शिक्षक मिल जाएंगे। इनमें से 7300 से अधिक शिक्षक शहरों के स्कूलों में सरप्लस हैं, वहीं स्कूलों के मर्ज करने से करीब छह हजार शिक्षक अतिशेष होंगे।
CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का प्रॉसेज तेज हो गया है। स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को युक्तियुक्तरण के संबंध में गाइडलाइन जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तरण के लिए दो कमेटियों का गठन किया है। एक की कलेक्टर अध्यक्ष होंगे, दूसरी की एसडीएम को प्रमुख बनाया गया है।
विकास स्तरीय समिति में एसडीएम के अध्यक्ष होने के साथ बीईओ, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं, जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर अध्यक्ष और जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर या सीएमओ, डीईओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सदस्य होंगे।
देखिए, स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा कलेक्टरों को भेजा गया युक्तियुक्तकरण के संबंध में गाइडलाइन...