CG वीडियो-शराबी शिक्षक का पानी की टंकी में डिस्को डांस, लोगों ने उतरने कहा तो, गाने लगा गाना...

Update: 2023-07-02 09:29 GMT
CG वीडियो-शराबी शिक्षक का पानी की टंकी में डिस्को डांस, लोगों ने उतरने कहा तो, गाने लगा गाना...
  • whatsapp icon

अंबिकापुर। शराब के नशे में चूर एक शराबी शिक्षक का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। 41 सेकेंड के वीडियो में शिक्षक नशे में पानी की टंकी में चढ़कर खूब हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि युवक स्कूल टीचर है और आदतन शराबी है। शिक्षक को टंकी में चढ़कर तमासा करते ग्रामीणों ने देखा तो उसे समझाकर नीचे उतरने की अपील करते रहे। इस दौरान ग्रामीणों को देखकर नशेड़ी डांस करते हुए गाना गाने लगा। काफी समझाइश के बाद आखिर कार शराबी शिक्षक पानी की टंकी से नीचे उतरा, जिसके बाद स्थानियों ने राहत की सांस ली। नशेड़ी की इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती थी।

फिलहाल अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। नीचे देखें वीडियो....


Full View

Tags:    

Similar News