CG Teacher Transfer: शिक्षा विभाग में ट्रांसफर, सूची में व्याख्याता, एलबी शिक्षकों के नाम शामिल, देखें लिस्ट...

CG Teacher Transfer: राज्स सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची में शिक्षकों के नाम शामिल हैं।

Update: 2025-01-14 16:21 GMT
CG Teacher Transfer: शिक्षा विभाग में ट्रांसफर, सूची में व्याख्याता, एलबी शिक्षकों के नाम शामिल, देखें लिस्ट...

Teacher Transfer

  • whatsapp icon

CG Teacher Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में व्याख्याता, शिक्षक एलबी की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची में विष्णु शंकर साहू शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शाला सुरखीकला धमधा दुर्ग से शापूमाशाला खपरी अंजोरा दुर्ग भेजा गया है।

हेमलता सहायक शिक्षक एलबी को धमधा दुर्ग से शाप्राशाला मोहंदी धमधा दुर्ग।

मणिकांत मरकाम प्रधानपाठक को सिरसा दुर्ग से बोरियागेट दुर्ग।

लक्ष्मी शर्मा व्याख्याता एलबी को अभनुपर रायपुर से दुर्ग।

सुमन सिंह व्याख्याता एलबी से बेरला बेमेतरा से जिला दुर्ग।

पूर्णिमा ठाकुर व्याख्याता एलबी को पाटन दुर्ग से कोलिहापुरी दुर्ग।

वंदना यादव व्याख्याता एलबी को कबीरधाम से जिला दुर्ग।

अभिलाषा मिश्रा व्याख्याता को गुण्डरदेही बालोद से जिला दुर्ग।

जितेन्द्र कुमार साहू व्याख्याता को बिल्हा जिला बिलासपुर से तारबहार बिलासपुर।

पवन कुमार पटेल व्याख्याता को सारंगढ़ से सक्ती।

थलेश साहू व्याख्याता को शाउमावि रेड़ा विख डभरा सक्ती से शासकीय टेमर सक्ती।

ज्योत्सना पंडा व्याख्याता को सारंगढ़ से रायगढ़।

झलकुमारी पटेल व्याख्याता को रायगढ़ से शासकीय हाईस्कूल सपनई रायगढ़।

विमला पटेल व्याख्याता को सिमगा भाटापारा से बिलासपुर।

अपेक्षा अग्रवाल व्याख्याता एलबी शाउमावि फास्टरपुर मुंगेली से बिलासपुर।

पी कविता व्याख्याता एलबी बिलासपुर से जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के विकल्प पर।

Tags:    

Similar News