CG Teacher News: ट्रांसफर नीति व युक्तियुक्तकरण नीति दोनो में शिक्षकों को राहत नहीं, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा-केंसर पीड़ित के इलाज व पति पत्नी एक ही स्थान सेवा से दूर है शिक्षक
CG Teacher News:
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि पति-पत्नी की एक स्थान पर सेवा, कैंसर व हार्ट सर्जरी सहित अन्य गंभीर बीमारी तथा आपसी स्थानांतरण के विषय पर व्यवस्था दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री, सचिव शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ से किया गया है। उन्होंने कहा है कि स्थानांतरण नीति 2025 में शिक्षकों का स्थानांतरण अवरुद्ध किया गया है, युक्तियुक्तकरण के प्रावधान में भी शिक्षक संवर्ग को कुछ बिंदुओं पर छूट दिया जाना था, जो शासन के निर्देश में समाहित नहीं है जिसके कारण शिक्षक संवर्ग काउंसिलिंग के तहत दूरस्थ स्थान में पोस्टिंग दिया गया है जिससे शिक्षक संवर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहु, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, डॉक्टर कमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने कहा है कि निम्न बिंदुओं पर शिक्षक संवर्ग के लिए शीघ्र व्यवस्था बनाते हुए पदस्थापना किया जाए।
1. स्थानांतरण नीति व युक्तियुक्तकरण की पदस्थापना नीति में पति और पत्नी की सेवा होने के कारण पति और पत्नी को एक ही स्थान पर पदस्थापना दिए जाने का प्रावधान करते हुए पदस्थापना किया जाये।
2. कैंसर, हार्ट सर्जरी एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को स्वास्थ्य सुविधा लिए जाने हेतु व्यवस्था बनाते हुए वांछित नगरीय क्षेत्र में पदस्थापना दिया जाये।
3. आपसी सहमति के आधार पर शिक्षक संवर्ग को पदस्थापना देते हुए व्यवस्थित किया जाये।