CG Teacher News: शिक्षिका निलंबित: बच्चों को बिना कारण पिटाई करने वाली शिक्षिका को जेडी ने किया निलंबित
CG Teacher News: बच्चों को बिना किसी कारण पिटाई करने वाली शिक्षिका को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने निलंबित कर दिया है। डीइओ की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर जेडी ने निलंबन आदेश जारी किया है।
CG Teacher Suspend
CG Teacher News: बिलासपुर। बच्चों को बिना किसी कारण पिटाई करने वाली शिक्षिका को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने निलंबित कर दिया है। डीइओ की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर जेडी ने निलंबन आदेश जारी किया है। जेडी द्वारा जारी आदेश में निलंबन के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बिल्हा रखा गया है।
जेडी संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश में लिखा है कि, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरारी की शिक्षिका विजयलक्ष्मी गुप्ता के विरूद 12 सितंबर 2025 को कक्षा सातवीं के सभी छात्रों को प्लास्टिक पाइप से अकारण मारपीट करने संबंधी शिकायत पर जांच कराई गई। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार बच्चों को मारने की बात स्वयं शिक्षिका द्वारा स्वीकार की गई है।
क्लास के बजाय मेनगेट पर खड़ी रहती थी शिक्षिका
जेडी के आदेश में जांच रिपोर्ट के तथ्यों का हवाला दिया गया है। इसमें लिखा है कि घटना के एक महीने पहले से शिक्षिका क्लास रूम नहीं गई है। बच्चों को पढ़ाने क्लास रूम में जाने के बजाय स्कूल के मेनगेट पर खड़ी रहती थी। जिस दिन क्लास रूम पहुंची,बच्चों को बिना किसी कारण लोहे के पाइप से पिटाई कर दी।
शाला प्रबंधन समिति की शिकायत का उल्लेख
जेडी ने शाली विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की शिकायतों का भी उल्लेख किया है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने जांच के दौरान जांच समिति में शामिल शिक्षकाें काे बताया कि शिक्षिका का व्यवहार शिक्षक पद के अनुरुप नहीं है। शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल के मेनगेट पर खड़ी रहती है। एक महीने से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया। जब क्लास गई तब पढ़ाने के बजाय बच्चों की पिटाई कर दी।
आचरण,कदाचरण की श्रेणी में
जेडी ने जारी निलंबन आदेश में लिखा है कि जांच में यह बात सामने आई है, शिक्षिका का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। जेडी ने ने शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता को निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा में रखा गया है। जेडी ने आदेश में यह भी लिखा है, निलंबन अवधि में शिक्षिका को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।