CG Teacher News, शराबी प्रधान पाठक, स्प्राइट की बोतल में लाये थे शराब, स्कूल में पीते BJP मंडल अध्यक्ष ने पकड़ा...BEO से शिकायत

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ में स्कूलों खुलते ही शराबी शिक्षकों के वीडियो सामने आने शुरू हो गये हैं। कोई शराब पीकर स्कूल में सो रहा है तो कोई बच्चों के सामने ही शराब पी रहा है। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है...

Update: 2025-06-24 10:59 GMT

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक गुरूजी का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक शराब के नशे में स्कूूल पहुंचा। इतना ही नहीं स्कूल में पीने के लिए बाकायदा स्प्राइट की बोतल में शराब डालकर लाया था। इस दौरान प्रधान पाठक को रंगे हाथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने पकड़ लिया। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला कन्या प्राथमिक शाला चिपरा का है। बताया जा रहा है कि शराबी प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर इसी स्कूल में पदस्थ है। सरजू राम ठाकुर नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा था। साथ में स्कूल के अंदर पीने के लिए स्प्राइट की बोतल में शराब भी लाया था। इतने में वहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पहुंच गये और उन्हें शराब पीते प्रधान पाठक को रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से की है।

वीडियो में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने हड़काते हुए प्रधान पाठक से कहा कहा कि ये आपका स्कूल है या फिर घर, आप शराब पीकर कैसे पहुंच गये।

इस दौरान लड़खड़ाती जुबान में प्रधान पाठक ने कहा कि मैं बहुत दिनों से प्रधान पाठक हूं...

नीचे देखें पूरा वीडियो....

Tags:    

Similar News