CG Teacher News: गजब का फर्जीवाड़ा: सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ने शिक्षक नेताओं ने वसूल डाले 20 लाख, देखें अकाउंट डिटेल

CG Teacher News: सुप्रीम कोर्ट से राज्य शासन की एसएलपी खारिज होने के बाद राज्य शासन के खिलाफ मुकदमा लड़ने और साथी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिलाने का झांसा देकर कुछ शिक्षक नेताओं ने समिति बनाकर बैंक में अकाउंट खोल लिया है। वाट्सएप ग्रुप के जरिए शिक्षकों को क्यूआर कोड भेजकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। बैंक अकाउंट में अब तक 20 लाख रुपये जमा हो चुका है। इसकी शिकायत राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से की गई है।

Update: 2025-03-31 10:58 GMT
CG Teacher News: गजब का फर्जीवाड़ा: सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ने शिक्षक नेताओं ने वसूल डाले 20 लाख, देखें अकाउंट डिटेल
  • whatsapp icon

CG Teacher News: बिलासपुर। शिक्षिका सोना साहू को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट में राज्य शासन की एसएलपी खारिज होने के बाद शिक्षक नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के कुछ शिक्षक नेताओं ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए एक समिति बना ली है। समिति के जरिए हाई कोर्ट में मामला दायर करने के बहाने शिक्षकों से वसूली की जा रही है। इसके लिए बकायदा वाटसएप ग्रुप के जरिए क्यूआर कोड सेंड किया जा रहा है। एनपीजी को मिले दस्तावेज और जानकारी के अनुसार अब तक बैंक खाते में 20 लाख रुपये जमा हो गया है।

राज्य शासन के खिलाफ मुकदमा लड़ने के नाम पर शिक्षक नेताओं द्वारा की जा रही उगाही की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा सचिव व डीपीआई से की गई है। शिकायत के बीच शिक्षक नेताओं की उगाही बदस्तूर जारी है।


HDFC बैंक तिफरा में खोले अकाउंट

एचडीएफसी बैंक तिफरा बिलासपुर शाखा में सीजी एसएसएलबी संवर्ग कल्याण समिति के नाम से अकाउंट खोला गया है। शिक्षकों को वाट्सएप ग्रुप के जरिए क्रमोन्नत वेतनमान दिलवाने के लिए अकाउंट नंबर और क्यूआर कोड भेज कर रुपए मांगे जा रहे हैं। एनपीजी को मिले बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के अनुसार 16 मार्च से 23 मार्च के बीच बैंक खाते में 20 लाख रुपए जमा हो चुके हैं।

हेड मास्टर जाकेश ने राज्यपाल व सीएम से की शिकायत

क्रमोन्नत वेतनमान दिलाने के नाम पर समिति बना कर वसूली के मामले में राजनांदगांव के शासकीय प्राथमिक शाला पैरिटोला के प्रधान पाठक जाकेश साहू ने शिकायत की है। उन्होंने राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री, मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव, डीपीआई को शिकायत कर क्रमोन्नत वेतन दिलवाने के नाम पर चंदा उगाही करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ विभागीय/ कानूनी कार्यवाही करने एवं संबंधित खाता सीज करने की मांग की है।


ये कर रहे वसूली

जाकेश साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्कूलों में कार्यरत एलबी शिक्षक संवर्ग के भोले– भाले कर्मचारियों से क्रमोन्नत वेतनमान दिलवाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन राशि जमा करवाया जा रहा है। यह राशि लोकसेवक बसंत कौशिक प्रधान पाठक बेमेतरा,शेषनाथ पांडे प्रधान पाठक बेमेतरा,रविन्द्र राठौर सहायक शिक्षक एलबी जांजगीर–चांपा, कौशल अवस्थी सहायक शिक्षक एलबी बेमेतरा के द्वारा वसूली की जा रही है।

शिकायतकर्ता को मिली धमकी

शिकायतकर्ता प्रधान पाठक जाकेश साहू को धमकी मिलना शुरू हो गया है। सहायक शिक्षक रविन्द्र राठौर जांजगीर– चांपा के द्वारा जाकेश साहू को शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत शासकीय प्राथमिक शाला पैरिटोला के प्रधान पाठक जाकेश साहू निवासी ग्राम बखरुटोला ने छुरिया थाने में की है।

Tags:    

Similar News