CG Teacher News: शिक्षक सस्पेंड: छात्रा की आत्महत्या केस में शिक्षक निलंबित, CCTV ने खोला राज, सरकारी शिक्षक चलाता है प्राइवेट स्कूल

CG Teacher News: सरकारी स्कूल का शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मिलकर प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। जिस सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की ड्यूटी लगी है और जिसके एवज में वेतन मिलता है, वहां को छोड़कर अपने प्राइवेट स्कूल में जमे रहते हैं। अपने द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल में छात्रा को तमाचा जड़ दिया। इससे आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जेडी ने शिक्षक एलबी रमेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-11-21 07:47 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर। सरकारी स्कूल का शिक्षक अपनी पत्नी के साथ मिलकर प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। जिस सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की ड्यूटी लगी है और जिसके एवज में वेतन मिलता है, वहां को छोड़कर अपने प्राइवेट स्कूल में जमे रहते हैं। अपने द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल में छात्रा को तमाचा जड़ दिया। इससे आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जेडी ने शिक्षक एलबी रमेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया है। जेडी ने निलंबन आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

छात्रा द्वारा आत्महत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग जेडी ने डीईओ बिलासपुर को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था। जेडी के निर्देश पर डीईओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए डीईओ ने जेडी को जांच रिपोर्ट के साथ अपनी अनुशंसा भेजी थी। डीईओ की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर जेडी ने शिक्षक एलबी रमेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया है। जेडी ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के पत्र 18 नवंबर 2025 के अनुसार अशासकीय विद्यालय सीता देवी उ.मा.वि. नेवसा जिला बिलासपर में अध्ययनरत छात्रा कु. पूनम रजक द्वारा प्राचार्य व शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने संबंधी शिकायत मीडिया में प्रकाशित हुई थी। जिसकी जांच तीन सदस्यीय जांच दल से कराई गई। जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार 22 सितंबर 2025 को सीतादेवी विद्यालय नेवसा में रमेश कुमार साहू, शिक्षक एल.बी. शास.पू.मा.वि. कडरी वि.खं. बिल्हा द्वारा कक्षा 9वीं की छात्रा कु. पूनम रजक को दो बार चाटा मारा, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी. कैमरे से होती हैं। संभवतः उक्त घटना से क्षुब्ध होकर छात्रा द्वारा आत्महत्या की गई। रमेश कुमार साहू उक्त अशासकीय संस्था के प्राचार्य अंजना साहू के पति हैं व शाला में रमेश कुमार साहू की पूर्ण दखलअंदाजी हैं। छात्रों के बयान अनुसार रमेश कुमार साहू सप्ताह में दो-तीन दिन सीतादेवी विद्यालय में उपस्थित होते है व छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। शासकीय सेवा में रहते हुये रमेश साहू का अशासकीय विद्यालय संचालन में सहयोग करना व छात्रों से मारपीट करना अनुचित व नियम विरूद्ध है।

रमेश कुमार साहू का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त प्रस्ताव एवं छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत रमेश कुमार साहू शिक्षक एलबी. शास.पू. मा.शाला कडरी वि.खं. बिल्हा को निलंबित किया जाता हैं तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा जिला बिलासपुर नियत किया जाता हैं। निलंबन अवधि में श्री रमेश कुमार साहू को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जेडी ने आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है।

जेडी कार्यालय ने निलंबन आदेश की इनको दी जानकारी

. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।

. जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपु।

. विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, जिला बिलासपुर।

. प्रधान पाठक शास. पू.मा.वि. कडरी, वि.खं. बिल्हा जिला-बिलासपु।

. संबंधित रमेश कुमार साहू, शिक्षक एल.बी., शास. पू.मा.शाला कडरी, वि.खं. बिल्हा, जिला बिलासपुर।

. कार्यालयीन खंड प्रभारी स्थापना।

Tags:    

Similar News