CG Principal Salary News: अजब गजब मामला: डीईओ ने निकाला प्राचार्यों के वेतन वृद्धि रोकने का आदेश... जिन्हें खुद नहीं पता नियम वह कैसे संभालेंगे जिला!...

CG Principal Salary News: सूरजपुर डीईओ को अपने क्षेत्राधिकार के बारे में ही साफ़तौर पर जानकारी ही न्ही है। तभी तो कुछ इस तरह का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने वह आदेश जारी कर दिया है जिसे आला अधिकारियों को करना है।

Update: 2025-05-24 07:26 GMT

Shiksha Vibhag 

CG Principal Salary News: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग का हाल बेहाल है अधिकांश जिलों में ऐसे डीईओ और बीईओ नियुक्त कर दिए गए हैं जिन्हें खुद नियमों की जानकारी नहीं है । अब इस आदेश को ही देख लीजिए बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर भारती वर्मा ने प्राचार्यों का एक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी कर दिया जबकि नियमानुसार प्राचार्य पद के अधिकारी के ऊपर किसी भी प्रकार के दंडात्मक कार्यवाही का अधिकार केवल और केवल सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को है वही व्याख्याता के ऊपर कार्यवाही करने के लिए डीपीआई , शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जेडी और सहायक शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अधिकृत होते हैं। यही वजह है कि कई जिलों में जब कुछ मामले निकलकर सामने आते हैं तो कलेक्टर जो कि जिले का सबसे बड़ा अधिकारी माना जाता है वह भी संबंधित शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही के लिए अनुशंसा पत्र संबंधित उच्च अधिकारी को प्रेषित करते हैं। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य रैंक के अधिकारी के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही का चाबुक चलाना न केवल हास्यास्पद है बल्कि यह भी बताता है की जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बैठे व्यक्ति को नियम और अपने अधिकार क्षेत्र की जानकारी ही नहीं है। आप भी देखे आदेश...

DEO ने NPG से कुछ ऐसा कहा

सूरजपुर की डीईओ भारती वर्मा ने एनपीजी को बताया की जिन स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम आया है। ऐसे पाँच स्कूलों के प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News