CG Posting of Principals: पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की तारीख घोषित, 1000 पदोन्नत प्राचार्यें होंगे शामिल, प्रति दिन 250 की होगी काउंसलिंग...

CG Posting of Principals: पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया की तारीख जारी कर दी गई है। दो पाली में काउंसलिंग की जायेगी।

Update: 2025-11-11 15:33 GMT

CG Posting of Principals: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याता, प्रधान पाठकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया हैं। अब पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया की तारीख घोषित किया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रति दिन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में की जायेगी।

काउंसिलिंग में लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) को शामिल किया गया है। प्रति दिन प्रथम पाली में 125 एवं द्वितीय पाली में 125 इस तरह कुल 250 पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग की जायेगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) की सूची एवं उनके पदस्थापना हेतु रिक्त पदों के शालाओं की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ में उपलब्ध है।



 


Tags:    

Similar News