CG News: शिक्षक से 21 लाख की ठगी...टेलीग्राम एप में 2 करोड़ कमाई का लालच देकर ठगों ने लगाया चूना, 4 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़
क्राइम न्यूज़।
बिलासपुर। टेलीग्राम सोशल मीडिया एप में शिक्षक को 2 करोड़ रुपये कमाई करवाने का झांसा दे 21 लाख से अधिक की ठगी कर ली गयी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियो को राजस्थान मे 5 दिन कैम्प कर गिरफ्तार किया है। वही दो अन्य आरोपियों की भी जानकारी हुई है। जिनकी तलाश हो रही है। साथ ही पुलिस ने ठगों के बैंक एकाउंट में 21 लाख से अधिक रुपये की रकम फ्रिज किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार अमलेश लहरी (55) केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्हें टेलीग्राम एप में अज्ञात व्यक्ति ने seme कंपनी में पैसे लगाने पर अधिकतम लाभ प्राप्त होने का झांसा दिया। शिक्षक उसके झांसे में आ गए। जिस पर ठग ने उन्हें टेलीग्राम एप पर मेंटोरा रामा एप का लिंक भेज कर डाऊनलोड करने को कहा गया। डाऊनलोड करने के बाद कंपनी में पैसे लगाने पर फायदा की बात कही और किश्त किश्त में 21 लाख 53 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए। फिर दो करोड़ रुपये प्रॉफिट की बात कही। पर उक्त प्रॉफिट दस लाख रुपये जमा करवाने पर ही भेजने की बात कही। जिस पर शिक्षक ने अब अपने पास रकम नही होने की बात कही तो ठगों ने उन्हें रुपये देने से मना कर दिया। ठगी का एहसास होने पर शिक्षक ने तोरवा थाने में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करवाया।
शिक्षक के साथ ठगी को अंजाम देने वाले मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी पूजा कुमार ने मामले का लगातार पर्यवेक्षण कर दिशा निर्देश जारी किए। एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह और तोरवा के तत्कालीन प्रभारी फैजुल होदा शाह के द्वारा ठगी की रकम जिन खातों में गयी है, उसके खाताधारकों की जानकारी जुटाई गई। आरोपियो की पहचान होने पर एसएसपी पारुल माथुर ने दस सदस्यीय टीम तैयार कर राजस्थान गिरफ्तारी हेतु भेजा। जहां पुलिस टीम ने 5 दिन तक कैम्प कर तकनीकी साक्ष्य व फील्ड वर्क के आधार पर मिले इनपुट के आधार पर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया। आरोपियो के 4 बैंक खातों में कुल 21 लाख 8 हजार पुलिस ने होल्ड करवाये है।
गिरफ्तार आरोपी व जब्त सामान:
राहुल सुथार 19 वर्ष, राजकुमार उर्फ राजू सिंधी 38 साल, हेमराज बैरवा उम्र 25 साल, दीपेश वैष्णव 19 साल को गिरफ्तार किया गया है। वही जितेंद्र तेजवानी निवासी भिनय राजस्थान व पंकज निवासी दिल्ली फरार है।
आरोपियो से एक नग लैपटॉप, 4 नग मोबाइल, 6 नग विभिन्न बैंक के एटीएम, 1 पेटीएम कार्ड व चेकबुक बरामद किया है।