CG हेड मास्टर सस्पेंड: शासकीय राशि का आहरण कर 22 माह तक अपने पास रखने वाला प्रधान पाठक निलंबित... देखें आदेश

हेड मास्टर सस्पेंड

Update: 2022-11-30 14:40 GMT

shikshak news

हेड मास्टर सस्पेंड

कोरबा। शासकीय राशि का आहरण कर 22 माह तक अपने पास रखने वाले प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। राशि आहरण के बाद 22 माह तक प्रधान पाठक ने अपने पास रख ली थी और नोटिस जारी करने के बाद रकम जमा कर दी। मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक का है।


लोकपाल सिंह जोगी बीईओ पोड़ी उपरोड़ा के पद पर पदस्थ थे। उनके विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच के उपरांत जांच प्रतिवेदन मिलने पर पता चला कि लोकपाल सिंह जोगी द्वारा दो लाख छै सौ छियासी रुपये का चेक परमेश्वर प्रसाद बनवा को नगद आहरण के लिए दिया गया था। जिसे आहरित कर परमेश्वर प्रसाद बनवा ने 22 माह तक अपने पास रखा था। 27 अक्टूबर 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के पश्चात 5 नवंबर को चालान के माध्यम से जमा कर दिया।

शासकीय राशि को माह 22 तक अपने पास रखने के कारण परमेश्वर प्रसाद बनवा, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कोनकोना,विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका 3 के विपरीत कार्य करने के कारण निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें बीईओ कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा में अटैच किया गया है।

Tags:    

Similar News