CG DPI: JD-DEO की वीडियो कांफ्रेंसिंग, इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा, DPI ने जारी किया पत्र, जानिए...
CG DPI: छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग रखी गई है...
CG DPI: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक रखी है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। मीटिंग 30 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे विभिन्न बिन्दुओं पर होगी।
नीचे देखें किन-किन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
1. अपार आई.डी. की प्रगति पर चर्चा।
2. पी.एम. पोषण में एल.पी.जी. के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा।
3. विद्यालय के युक्तियुक्तकरण के पश्चात् अभिलेख संधारण की प्रगति पर चर्चा।
4. पी.जी.आई. में छत्तीसगढ़ की स्थिति पर चर्चा।
5. शालाओं के युक्तियुक्तकरण के पश्चात् यूडाईस की स्थिति पर चर्चा।
6. भवन पोर्टल में एन्ट्री, एचआरएमआईएस में शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने, लंबित अवकाश का निराकरण पर चर्चा।
7. अन्य बिन्दु ।
देखें DPI का पत्र