CG Board Result 2024 LIVE: रिजल्ट ब्रेकिंग: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखें परीक्षा परिणाम, मोबाइल में ऐसे लॉगिन कर चेक करें अपना रिजल्ट

CG Board Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं (CG Board Result 2024) के नतीजे जारी कर दिया है। इस बार आचार संहिता और शिक्षकों के चुनावी ड्यूटी के बाद भी टाईम से पहले पेपर जंच गए और पिछले साल की तुलना में पांच दिन पहले रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले साल 14 मई को निकले थे रिजल्ट। इस बार करीब छह लाख विद्यार्थी बैठे हैं बोर्ड परीक्षाओं में।

Update: 2024-05-09 06:36 GMT

CG Board Result 2024 LIVE: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं, बारहवीं बोर्ड CG Board Result 2024 परीक्षार्थियों की रिजल्ट जारी कर दिया है। माशिमं की चेयरमैन रेणु पिल्ले और सिकरेट्री पुष्‍पा साहू ने नतीजे CG Board Result 2024 ने जारी किया। गौरतलब है, 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल दोनों ही परीक्षाओं में करीब छह लाख विद्यार्थी शरीक हुए हैं।

Live Updates
2024-05-09 07:50 GMT

1 सिमरन शब्बा/एमडी शाहिद अंसारी 99.50 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर

2 हनीशा/नोहेश्वर 98.83 सरस्वती शिशु मंदिर एचएस स्कूल कोपरा गरियाबंद

3 श्रेयांश कुमार यादव/संजीव कुमार यादव 98.33 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर

4 राहुल गंजीर/लेखराम गंजीर 98.17 चौथा प्रियदर्शिनी पब्लिक एच एस एस अर्जुन बालोद

5 डॉली साहू/पूसन कुमार साहू 98.17 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल बालोद

6 अंशिका सिंह ठाकुर/अनीश सिंह ठाकुर 98.17 शासकीय एचएस स्कूल मोहंदी रायपुर

7 अर्पिता शैली कुजूर/समीर कुजूर 98.17 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर

8 पद्मनी शांडिल्य/भूपेंद्र शांडिल्य 98.00 शासकीय एच एस स्कूल फागुंदा बालोद

9 जिज्ञासा/जितेश कुमार 98.00 शासकीय एचएस स्कूल धनेली बालोद

10 निधि साहू/विक्रम चंद साहू 98.00 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना अंतरगत गुरु घासीदास शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा बाजार

11 गमनी कुमारी कंवर / गंगा सिंह कंवर 98.00 सरस्वती एच एस ढेलवाडीह कोरबा

12 लुकेश्वर राजपूत/दूजे राम राजपूत 97.83 संस्कार शाला एच एस स्कूल बालोद

13 बबिता साहू/सुरेश कुमार साहू 97.83 शासकीय एच एस एस खुटेरिखे बालोद

14 वंशिका साहू/तोरण लाल साहू 97.83 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरिया राजनांदगांव

15 जाह्न्वी पटेल/रामनारायण पटेल 97.83 कामधेनु पब्लिक एच एस स्कूल तुलसीडीह किरारी डी सक्‍ती

16 दिमित्र सिंह खड़ग/राज किशोर सिंह खड़ग 97.83 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर

17 प्रीति समदूर/बालकुंवर साई 97.83 छठा 7845124578 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पत्थलगांव, जशपुर

18 रसीना चौहान/रामप्रसाद चौहान 97.83 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पत्थलगांव, जशपुर

19 आयुष सोनकर/राजेश सोनकर 97.67 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरुद धमतरी

20 प्रेरणा साहू/पुरुषोत्तम लाल साहू 97.67 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा महासमुंद

2024-05-09 07:33 GMT

रेणु पिल्‍ले ने कहा कि मण्डल की मुख्य परीक्षा 2024 सुचारू रूप से संपादित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने में समस्त जिले के प्रशासनिक अधिकारी यथा समस्त कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी यथा सचिव, स्कूल शिक्षा, संचालक, स्कूल शिक्षा, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी तथा मूल्यांकनकर्ता का महत्त्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। मैं मण्डल की तरफ से सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।

उन्‍होंने बताया कि उक्त परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षा परिणाम घोषित करने में मण्डल के अधिकारी, कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग रहा है। इसके लिये मण्डल के सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनायें देती हूँ तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसे मद्देनजर रखते हुये, जो परीक्षार्थी असफल हो गये हैं, वे निराश न हो। पुनः अच्छी पढ़ाई करके परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी।

2024-05-09 07:32 GMT

वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं।

2024-05-09 07:31 GMT

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

2024-05-09 07:31 GMT

वर्ष 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 1,77,790 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

2024-05-09 07:30 GMT

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात् कुल 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।  उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23,386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16,165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

2024-05-09 07:24 GMT

10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 बच्‍चे शामिल हुए। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 50.74 प्रतिशत परिणाम रहा।

2024-05-09 07:15 GMT

महासमुंद की महक अग्रवाल ने पहला स्‍थान, बलौदाबाजार की कोपल ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी तीसरे स्‍थान पर हैं। 

Tags:    

Similar News