CG Assistant Teacher Science: नौकरी से हटाए गए 2621 बीएडधारी शिक्षकों की काउंसलिंग आज से शुरू, पहले दिन 300 सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए काउंसलिंग...
CG Assistant Teacher Science: सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग आज से शुरू कर दी गई है। 17 से 26 जून तक यह काउंसिलिंग चलेगी। काउंसलिंग 29 जिलों के 103 विकासखण्डों की 1520 शालाओं से 2621 रिक्त पदों के लिए होगी।
CG Assistant Teacher Science: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर समायोजित किया गया है। समायोजन की प्रक्रिया ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। 17 जून से 26 जून तक रायपुर मेें काउंसलिंग की जाएगी।
2621 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सम्मिलित किया गया है। इन अभ्यर्थियों के समायोजन के लिए राज्य के 29 जिलों के स्कूलों में 2621 रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं। काउंसलिंग को दो पालियों में रखा गया है। प्रथम पाली मेे 150 और द्वितीय पाली मेें 150 कुल 300 की काउंसलिंग की जाएगी।
अभ्यर्थियों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकारिक https://eduportal.cg.nic.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसिलिंग की लिस्ट डीपीआई की वेबसाइट पर देख सकते है। पूरी प्रक्रिया को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय उपस्थित होकर स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं।
काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र जारी करना एवं दस्तावेजों का सत्यापन करने का काम जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा 25 जून से 4 जुलाई तक किया जाएगा। साथ ही 7 दिवस के अंदर ही अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करना होगा।