Bilaspur News: प्रमोशन पर खतरा: दुर्ग के बाद अब इस संभाग में भी शिक्षकों की पदोन्नति पर मंडराया खतरा

Update: 2023-05-03 06:23 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव के अवमानना नोटिस मिलने के बाद आनन-फानन में दुर्ग संभाग के जेडी ने हिंदी शिक्षक पद के लिए आयोजित काउंसलिंग को आगामी आदेश पर्यंत तक के लिए स्थगित कर दिया था, जिसे लेकर कई सवाल भी खड़े हुए और इस मामले की शिकायत सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे समेत कई अन्य शिक्षकों ने व्यक्तिगत तौर पर डीपीआई से की। जिसके बाद डीपीआई ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के महाधिवक्ता को पत्र लिखकर मार्गदर्शन भी मांगा। इधर डीपीआई इस विषय पर कोई और कदम उठाते उससे पहले बिलासपुर संभाग के जेडी को भी इसी मामले में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने अवमानना पत्र भेजते हुए हिंदी की पदोन्नति रोकने के लिए लिखा है। अब देखना यह होगा कि बिलासपुर जेडी इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं। दरअसल हाई कोर्ट से जो निर्णय जारी हुआ है उसमें केवल और केवल संस्कृत की पदोन्नति रोकने हेतु स्टे जारी हुआ है। लेकिन अधिवक्ता के पत्र पर कार्यवाही करते हुए दुर्ग जेडी ने हिंदी की पदोन्नति भी रोक दी जबकि आदेश में इसका उल्लेख ही नहीं है, महज एक अवमानना नोटिस से जिस प्रकार दुर्ग जेडी ने पैर पीछे खींचे वह अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाला था।

Tags:    

Similar News