MP School Aadhar Card: छात्रों के लिए खुशखबरी! आधार कार्ड के लिए अब यहां वहां घूमने का झंझट खत्म, स्कूल में ही बनेगा आधार कार्ड
School Me Banega Aadhar Card: भोपाल: मध्यप्रदेश के छात्रों को अब अपना आधार कार्ड बनाने और उसमें अपडेट कराने के लिए यहां वहां घूमने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल, अब 'विद्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार' अभियान के तहत स्कूल में ही आधार कार्ड बनाएं जाएंगे। जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है।
School Me Banega Aadhar Card: भोपाल: मध्यप्रदेश के छात्रों को अब अपना आधार कार्ड बनाने और उसमें अपडेट कराने के लिए यहां वहां घूमने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल, अब 'विद्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार' अभियान के तहत स्कूल में ही आधार कार्ड बनाएं जाएंगे। जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है।
आधार कार्ड नामांकन और आधार कार्ड अपडेट का मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार, राज्य शिक्षा केंद्र भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ समन्वय के साथ 18 अगस्त से 'विद्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान के तहत छात्रों को अब स्कूल में ही आधार कार्ड नामांकन और आधार कार्ड अपडेट का काम किया जाएगा। इससे छात्रों को अब यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा।
दो चरणों में चलाया जाएगा द्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार अभियान
बताया जा रहा है कि विद्धार्थी के लिए आधार 'विद्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार' अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल सहित 40 जिलों को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश के बाकी 15 जिलों में सितंबर से दूसरे चरण का अभियान शुरु होगा। 'विद्धार्थी के लिए आधार अब विद्धालय के द्वार' का उद्देश्य छात्रों का 100 प्रतिशत आधार कार्ड बनाना है। छात्रों के इस अभियान के तहत आधार कार्ड बनाने और उसमें अपडेट की भी सुविधा मिलेगी।
आधार कार्ड बनाने और अपडेट के लिए पैसा लगेगा या फिर नहीं
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आधार कार्ड बनाने और उसमें अपडेट करने के लिए पैसा लगेगा या फिर नहीं, तो बता दें कि बच्चों का आधार कार्ड निशुल्क अपडेट कराने के लिए उम्र तय की गई है। बच्चों के आधार कार्ड में 5 से 7 और 15 से 17 तक निशुल्क अपडेट किया जाता है। तय उम्र के बाद आधार कार्ड में अपडेट के लिए उन्हें शुल्क देना होता है।