छत्तीसगढ़ माटी से जुड़े मैक्स हास्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजीव राठी आज बताएंगे कोरोना में हृदय का कैसे रखें ध्यान, NPG पर भी देख सकते हैं उन्हें लाइव

Update: 2020-04-19 04:31 GMT

रायपुर, 19 अप्रैल 2020। दिल्ली के मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डा0 राजीव राठी आज दोपहर 12 बजे यूट्यूब पर लाइव होंगे। डा0 राठी विस्तार से बताएंगे कि कोरोना में हृदय का कैसे ध्यान रखा जाना चाहिए।
डॉ राठी दोपहर 12 बजे से एक बजे तक लाइव रहेंगे। इस दौरान कोरोना में हृदय को स्वस्थ्य रखने संबंधित सवाल भी उनसे पूछे जा सकते हैं। उनका परामर्श निःशुल्क रहेगा।
डॉ राठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले हैं। वे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में सेवा दे चुके हैं। 2001 में जब अपोलो अस्पताल प्रारंभ हुआ था, तब डॉ0 राठी के चलते दूसरे राज्यों के कार्डियक पेशेंट भी उपचार के लिए अपोलो आते थे। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल आने से पहले वे दिल्ली के जाने-माने हर्ट इंस्टिट्यूट एस्कॉर्ट में कार्डियोलॉजिस्ट थे। माटी के प्रति उनका खिंचवा अपोलो खींच लाया था।

देखें LIVE…..

Full View

Tags:    

Similar News