रायपुर AIIMS के डॉक्टर और स्टूडेंट्स बोले- MBBS फाइनल ईयर के छात्रों की ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगाना केंद्र सरकार का अच्छा निर्णय, डॉक्टरों पर कम पड़ेगा वर्कलोड… छात्रों ने केंद्र सरकार से रखी ये मांग…

Update: 2021-05-06 22:23 GMT
रायपुर 7 मई 2021। 3 मई को प्रधान मंत्री द्वारा मीटिंग मै केंद्रीय सरकार द्वारा MBBS फाइनल year के स्टूडेंट्स की कोरोना वार्ड मै ड्यूटी लगाने के बारे निर्णय लिया गया था। उसके बाद छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एवम् केंद्र द्वारा संचालित AIIMS Raipur के फाइनल ईयर के छात्रों ने भी ड्यूटी करने की इच्छा जताई।
Aiims Raipur के डॉक्टर एवं स्टूडेंट्स ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले महीने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह डिसिज़न लिया जा चुका था। इससे अभी इन हालातों में काम कर रहे डॉक्टरों के ऊपर वार्कलोड कम होगा। उन्हें एक्स्ट्रा मदद मिलेगी।
फ़ैकल्टी के गाइडेंस में काम करने से स्टूडेंट्स अच्छी मदद साबित होंगे। छात्रों ने ये भी कहा कि छात्रों को CHC एवं PHC मैं ड्यूटी लगायी जाए जिससे की गाँव के मरीज़ों को गाँव के लेवल पर ही उपचार मिल जाए, जिससे कि उन्हें रायपुर एवं जिला चिकित्सालय में आने की ज़रूरत न पड़े ।
इससे बड़े अस्पताल एम्स, मेकहारा पे लोड कम होगा। छात्रों ने यह भी सुझाव दिया कि विदेशों में पढ़ाई करके आए छात्रों को भी ड्यूटी लगायी जाए उन्हें भी देश सेवा का मौक़ा दिया जाए ।
इस वक़्त जितने ज़्यादा मदद के हाथ बढ़ाएंगे उतना ही जल्दी हम इस महामारी से बाहर निकल पाएंगे।छात्रों ने कहा कि उन्होंने हिप्पोक्रेटिक ओथ ली है जिससे छात्र प्रतिबंध है कि वह लोगों की मदद करे।
छात्रों ने कहा यही सही वक़्त है समाज को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए हर तबके को अपने अपने हिसाब से मदद करनी चाहिए
छात्रों ने केंद्र सरकार के समक्ष कुछ माँगे रखी जैसे
– केवल वैक्सीन के दोनो डोस लगा रखे स्टूडेंट्स की ही डूटी लगायी जाए। – सरकार सभी स्टूडेंट्स एंड डाक्टरस का हेल्थ इंस्योरेंस करे
– प्रॉपर ट्रेनिंग के बाद ही फैकल्टी के सुपरविजन मै ड्यूट लगाई जाए,
– Covid वार्ड मै ड्यूटी कर रहे छात्रों को NEET PG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स दिए जाए
– कुछ राज्यो मै सरकार स्टूडेंट्स को दिन का १००₹ दे रही जो की एक डॉक्टर के लिए काफी कम होता है , तो एक रेस्पेक्टेड स्टाइपेंड दिया जाए स्टूडेंट्स को इंटर्न जितना
– स्टूडेंट्स के हॉस्पिटल मै रहने , खाने की व्यवस्था हॉस्पिटल कर तो रहा है , पर उसमें सफाई एवं क्वालिटी दे अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन
– जिन कॉलेज के छात्रों के पेपर अगले महीने में होने वाले है उनकी ड्यूटी ना लगाई जाए
Tags:    

Similar News