डाक्टर की सरेराह पिटाई : जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर को NSUI नेता व पार्किंग संचालक के गुंडों ने मार-मारकर किया अधमरा…. बाइक खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद… बाल पकड़कर पार्किंग तक घसीटा, 5 गिरफ्तार
दुर्ग 20 नवंबर 2020। पार्किंग संचालकों की गुंडई कोई नयी बात नहीं है…इस बार पार्किंग ठेकेदार की गुंडई का शिकार एक डाक्टर बना, जिसे सरेराह मार-मारकर अधमरा कर दिया गया। मामला दुर्ग जिला अस्पताल के पार्किंग का है, जहां पार्किंग संचालक और उसके गुंडों ने मिलकर ड्यूटी पर तैनात मेडिकल अफसर पर हमला कर दिया और उसकी बेदम पिटाई कर दी। इस मामले में दुर्ग कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक और आरोपी NSUI नेता फरार बताया जा रहा है।
घायल डाक्टर का नाम जयतं चंद्राकर है, जो दुर्ग जिला अस्पताल में मेडिकल अफसर हैं। वो गुरुवार को रात करीब पौने 10 बजे बाइक लेकर पहुंचे और एमसीएच बिल्डिंग के पास उसे खड़ा कर दिया। उसी दौरान पार्किंग संचालक और उसके गुंडे मौके पर पहुंचे और बाइक को खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
विवाद बढ़ा तो युवकों ने डाक्टर पर हमला कर दिया। इस दौरान ईट- पत्थर और लोहे के रड से डाक्टर पर हमला कर दिया गया और पीट-पीटकर उसे बेदम कर दिया। यही नहीं उसे घसीटकर पार्किंग स्टैंड तक लाया गया और डाक्टर के कपड़े तक फाड़ दिये गये। इस मामले में सोनू साहू नाम का एक NSUI नेता भी शामिल है, जो NSUI का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बताया जा रहा है। घटना के बाद वो मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल यादव, जलालुद्दीन, योगेश साहू, ओमप्रकाश साहू, रूसतम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।