देखें VIDEO: इस दिहाड़ी मजदूर की बदली किस्मत, वीडियो ने मचाया तहलका... जानिए क्या हुआ

Update: 2022-02-16 02:30 GMT

नईदिल्ली 16 फरवरी 2022 I  सोशल मीडिया पर अक्सर कई बार हमें ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसपर हम आसानी से यकीन नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। केरल के रहने वाले एक 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर प्रोफेशनल मॉडल बन गया है और उसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये सब कमाल करके दिखाने वाला एक फ्रोटोग्राफर है, जिसने एक मजदूर को मॉडल बना दिया।

केरल के रहने वाले और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना परिवार पालने वाले मम्मिक्का की पहचान आज दिहाड़ी मजदूर के तौर पर नहीं बल्कि एक मॉडल के तौर पर है. केरल के कोझीकोड के रहने वाले मम्मिक्का जो कभी पुरानी लुंगी और कमीज में दिखाई देते थे, वही मम्मिक्का आज सूट-बूट और आंखों पर काला चश्मा लगाए कार में चल रहे हैं. दरअसल मम्मिक्का की किस्मत बदलने में योगदान दिया एक फोटोग्राफर ने, जिसने मम्मिक्का की एक झलक देखकर पता लगा लिया कि यदि इस शख्स को तरीके से तैयार किया जाए तो यह एक मॉडल के रूप में उभर सकता है. बस फिर क्या था, शुरू हो गई मम्मिक्का को फर्श से अर्श पर पहुंचाने की तैयारी. मेकअप करने के बाद मम्मिक्का की जो तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की गई वह दुनियाभर में छा गई और मम्मिक्का रातों-रात स्टार बन गए. मम्मिक्का को स्टार बनाने का श्रेय शारिक वायलिल नाम के फोटोग्राफर और उनका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट मजनस को जाता है, जिन्होंने मम्मिक्का के भीतर छुपे टैलेंट को पहचाना और उन्हें स्टार बना दिया. वायलिल ने मम्मिक्का की इससे पहले एक और तस्वीर शेयर की थी तो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी जिसकी वजह से वह वायरल हो गई थी. बता दें कि यह फोटोशूट एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए किया गया था. इस वायरल फोटो में मम्मिक्का सूट-बूट पहने हाथों में एक आईपैड लिए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता कि ये वही शख्स है जो दिहाड़ी मजदूरी करता था. मम्मिक्का जिन्हें कल तक कोई पूछता तक नहीं था, आज वह अपने गांव के हीरो बन गये हैं. यही नहीं आज उनका इंस्टाग्राम पेज भी है जिस पर उनके सत्रह सौ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मम्मिक्का ने कहा कि यदि उन्हें आगे भी काम के ऐसे ऑफर आते हैं तो वे मॉडलिंग का काम जारी रखेंगे.

Tags:    

Similar News