Viral Video: मेट्रो में अचानक पहुंची 'भूल भुलैया' की 'मंजुलिका', देखकर थर-थर कांपने लगे लोग...देखिए...

Update: 2023-01-24 08:30 GMT
Viral Video: मेट्रो में अचानक पहुंची भूल भुलैया की मंजुलिका, देखकर थर-थर कांपने लगे लोग...देखिए...
  • whatsapp icon

NPG डेस्क I  सोशल मीडिया पर हमेशा कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है। इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हैरानी होती है। वहीं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है और नजारा देखकर पसीने छूट जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुए है, जिसमें मेट्रो के अंदर अचानक 'मंजुलिका' पहुंच गई। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर लोग थर-थर कांप गए।

दरअसल, यह लड़की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन के द्वारा निभाए गए मंजुलिका के रोल में नजर आ रही थी। वो कभी चिल्ला कर लोगों को डरा रही थी तो कभी उन्हें घूर कर डराने की कोशिश कर रही थी। वीडियो में नजर आता है कि जब वो एक यात्री को डराती है तो वो अपनी सीट छोड़ कर उठ जाता है। विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। मेट्रो ट्रेन की एक कोच में चहलकदमी कर रही इस लड़को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतक्रियाएं भी सामने आईं। कुछ लोगों ने कहा कि लड़की ने अच्छी एक्टिंग की तो कुछ लोग मेट्रो में इस तरह की हरकत किये जाने को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर मेट्रो की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। बताया जा रहा है कि यह लड़की ग्रेटर नोएडा के किसी कॉलेज की छात्रा है। मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि एक सीट के लिए इतना ड्रामा। एक ने लिखा, ' भूत उतारने के लिए अभी CRPF वाले आते ही होंगे'। तो आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं। यहां देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News