आम आदमी के लिए झटका: महंगे हो गए अमूल के ये प्रोडक्ट, अब इस रेट में मिलेगा दूध और दही.. चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Update: 2022-07-19 08:42 GMT

नईदिल्ली I जीएसटी बढ़ने के साथ ही अब दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध के भाव में इजाफा हो गया है। सबसे पहले रेट बढ़ाने का फैसला अमूल ने किया है। इसके साथ ही अन्य छह कंपनियों ने भी मिल्क प्रोडक्ट्स के भाव बढ़ाने की तैयारी कर ली हैं। कंपनी ने 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक का इजाफा अपने प्रोडक्ट्स पर किया है। राजधानी लखनऊ में आज से यह रेट लागू भी हो गए हैं। बता दें, जीएसटी परिषद ने 18 जुलाई से दूध, दही, आटा, जैसे कई जरूरी उत्‍पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू कर दिया है। इसके तत्‍काल बाद ही कंपनियों ने अपने उत्‍पादों की कीमतों में बढ़ोतरी भी शुरू कर दी।

अमूल ने दही, छाछ और लस्सी के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल दही के 400 ग्राम पाउच में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। फिर 1 किलो दही के पाउच में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही एक कप 200 ग्राम दही में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। देखिए लिस्ट...


बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था। कर दर में बदलाव सोमवार से प्रभाव में आ गए थे।

Tags:    

Similar News