शक्ति योगा एंड डांस स्टूडियो का भव्य शुभारंभ...योगा, जूंबा, एरोबिक्स और डाँस सीखने की सुविधा एक ही जगह

राजधानी में 4 जनवरी को सुप्रीम टॉवर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, शंकर नगर में शक्ति योगा एंड डांस स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया गया

Update: 2025-01-05 08:44 GMT

रायपुर। राजधानी में 4 जनवरी को सुप्रीम टॉवर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, शंकर नगर में शक्ति योगा एंड डांस स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया गया। सर्वसुविधायुक्त एयरकंडीशंड क्लास रूम में 06 जनवरी से योगा, जुंबा, एरोबिक्स एवं डांस की क्लासेज़ प्रारंभ होने जा रही हैं। शक्ति योगा एंड डांस स्टूडियो की डायरेक्टर दीपा पटेल सर्टिफ़ाइड अंतर्राष्ट्रीय योगा शिक्षक हैं और जूंबा और डांस शिक्षक चंद्रकांत साहू पिछले 10 से अधिक वर्षों से रायपुर के प्रसिद्ध शिक्षक हैं।

स्टूडियो की संस्थापक दीपा पटेल ने शुभारंभ के अवसर पर बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली और ख़ान पान की वजह से लोगों को बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ आम बात हो गई है इसलिए लोगों का रुझान अपने हेल्थ को बेहतर करने के लिए काफ़ी बढ़ा है और लोग अपने हेल्थ पर समय और पैसा दोनों इन्वेस्ट कर रहे हैं ताकि हमेशा फिट रहें और लाइफ को इंजॉय कर सकें।

कुछ लोगों को योगा पसंद होता है तो कुछ को जुंबा और एरोबिक्स पसंद हो है परंतु एक ही जगह लोगों को अपने चॉइस के ऑप्शन मिल जाये वो भी सर्वसुविधायुक्त मॉर्डन सुविधा के साथ ऐसे ऑप्शन रायपुर में बहुत ही कम हैं। इसलिए लोगों की ज़रूरत को समझते हुए उन्होंने सर्वसुविधायुक्त योगा एंड डांस स्टूडियो खोलने का फ़ैसला किया। यहाँ योगा मैट से लेकर सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध है स्टूडेंट्स को कुछ भी घर से लाने की ज़रूरत नहीं है। बच्चों और युवा वर्ग के विशेष माँग को देखते हुए यहाँ डांस के बैचेस भी स्टार्ट किए जा रहे हैं।

प्रसिद्ध डांस एवं जूंबा टीचर चंद्रकांत साहू ने बताया कि उनके स्टूडेंट्स की लंबे समय से एक मॉर्डन डांस स्टूडियो की माँग थी जो आज जाके पूरी हुईं है। यहाँ जूंबा और एरोबिक्स के अलावा हिप-हॉप, बॉलीवुड और मॉडर्न डांस फ़ार्म्स की क्लासेज़ भी स्टार्ट की जाएगी। शुभारंभ के मौक़े पर आस पास के लोगों की काफ़ी भीड़ थी और सभी चेहरे पे खुशी एवं उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा था। लोग अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन पूरा करने इसी तरह के सेंटर की तलाश में थे जहां वो अपना फिटनेस गोल पूरा कर सकें। शक्ति योगा और डाँस स्टूडियो की डायरेक्टर दीपा पटेल ने बताया कि लोगों के रिस्पांस से उनकी पूरी टीम काफ़ी उत्साहित हैं और लोगों की माँग पर पहले 100 स्टूडेंट्स को विशेष छूट भी दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News