SBI Amrit Kalash Scheme: 400 दिनों वाली शानदार स्कीम, जिसमें सीनियर सिटिजन को 7.60 और बाकियों को मिल रहा 7.10% ब्याज, 30 सितंबर 2024 तक निवेश का मौका

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) में इन्वेस्टमेंट की डेडलाइन 30 सितंबर 2024 तक बढ़ गई है। ऐसे में अब आप इसमें 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। पहले इसमें 31 मार्च 2024 तक ही इन्वेस्ट किया जा सकता था।

Update: 2024-07-04 12:09 GMT

रायपुर, एनपीजी डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) में इन्वेस्टमेंट की डेडलाइन 30 सितंबर 2024 तक बढ़ गई है। ऐसे में अब आप इसमें 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। पहले इसमें 31 मार्च 2024 तक ही इन्वेस्ट किया जा सकता था।

इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपोजिट पर 7.60% और बाकियों को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। स्कीम में ब्याज का पैसा मैच्योरिटी के बाद मिलता है। अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करता है, तो जमा राशि पर 0.50 से 1 फीसदी तक की राशि ब्याज जुर्माने के तौर पर काट ली जाती है।

400 दिन के लिए निवेश की योजना

SBI की अमृत कलश फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में 400 दिनों के लिए आप निवेश कर सकते हैं। ये योजना उन लोगों के लिए है, जो FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं। ये एक स्पेशल टर्म डिपोजिट है।


ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपए की कराई जा सकती है FD

इसमें आप अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही पर किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

सबसे अधिक फायदा वरिष्ठ नागरिकों को

SBI Amrit Kalash Scheme में निवेश करने पर सबसे अधिक फायदा सीनियर सिटिजन को मिलता है। चूंकि इसमें आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, लेकिन सीनियर सिटिजन को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम पर मैच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर कस्टमर के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। टीडीएस, इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाता है।

ऐसे खुलवाएं खाता

अमृत कलश एफडी योजना के तहत अकाउंट होल्डर अपने ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही और पूरे वर्ष के आधार पर ले सकते हैं। टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है। आप इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते हैं। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। अमृत कलश पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। स्कीम में कम से कम 19 और उससे अधिक उम्र के लोग अपना खाता खुलवा सकते हैं। आपको इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से निवेश कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  •  आधार कार्ड
  • आई कार्ड
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ई मेल आईडी

SBI इतने साल की फिक्स्ड डिपोजिट पर इतना ब्याज दे रहा है-

SBI एक साल की FD पर आम लोगों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.30 फीसदी ब्याज दे रहा है। SBI 2 साल की FD पर आम लोगों को 7.00 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं 3 साल की FD पर आम लोगों को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 5 साल की FD पर आम लोगों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 

एक साल में SBI सीनियर सिटिजन FD पर 7.30% ब्याज मिलता है। मान लेते हैं कि अगर एक साल की FD में आपने 80 हजार रुपये इन्वेस्ट किए, तो आपको 6,002 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी राशि 86,002 रुपये होगी। अगर आप 1 साल की FD में 1,60,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 12 हजार 004 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी राशि 1 लाख 72 हजार 004 रुपये होगी। वहीं 2 लाख 40 हजार रुपये निवेश करने पर आपको 18 हजार 005 रुपये ब्याज मिलेगा और 2 लाख 58 हजार 005 रुपये मैच्योरिटी के तौर पर मिलेंगे। दूसरी ओर 3 लाख 20 हजार 000 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर आपको 24 हजार 007 रुपये ब्याज और मैच्योरिटी पर 3 लाख 44 हजार 007 रुपये मिलेंगे।

SBI 'वीकेयर' स्कीम में भी निवेश की डेडलाइन बढ़ी

SBI स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम 'वीकेयर' भी चला रहा है। इसमें निवेश की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल पर एक्सट्रा ब्याज नहीं दिया जाएगा। 

एसबीआई वी केयर स्‍पेशल एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत अच्छी स्कीम है। इसे साल 2020 में शुरू किया गया था। इसके तहत नियमित कार्ड दर पर 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का भुगतान किया जाता है।

जानें SBI के रेगुलर एफडी की ब्‍याज दर के बारे में

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50 फीसदी से 7 फीसदी (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज देता है। सीनियर सिटिजन के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए ब्‍याज की यह दर 4% से 7.50% (एसबीआई वीकेयर सहित) है।

भारतीय स्टेट बैंक की कुछ अन्य स्कीम के बारे में जानकारी

SBI ग्रीन डिपॉजिट (SBI Green Deposit) में निवेशकों को 1 हजार 111 दिन, 1 हजार 777 दिन और 2 हजार 222 दिनों की फ्लेक्सिबल अवधि चुनने का ऑप्शन मिलता है। ये स्‍कीम ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है। इसे जल्द ही अन्य डिजिटल चैनलों जैसे योनो और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के जरिए भी अवेलबल कराया जाएगा।

SBI सर्वोत्तम- ये स्‍कीम रेगुलर एफडी की तुलना में ज्‍यादा ब्याज दर ऑफर करती है। इसमें 2 साल की अवधि के लिए 7.4% और एक साल की अवधि के लिए 7.10% की दर है। वरिष्ठ नागरिकों को इन दरों पर अतिरिक्त आधा फीसदी ब्‍याज मिलता है।

Tags:    

Similar News