राष्ट्रीय बालिका दिवस: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में हुआ गार्गी नाट्य मंचन

PT Harishankar Shukla Smriti College: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण बौद्धिक चेतना एवं भारतीय दर्शन की महान परम्परा को सजीव रूप में प्रस्तुत करने हेतु NSS, PSHC Cell, EOC, IIC, SHG Cell के संयुक्त तत्वावधान में " गार्गी सभा " नाटक का प्रभावशाली एवं जीवंत नाट्य मंचन किया गया।

Update: 2026-01-25 08:58 GMT

PT Harishankar Shukla Smriti College: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण बौद्धिक चेतना एवं भारतीय दर्शन की महान परम्परा को सजीव रूप में प्रस्तुत करने हेतु NSS, PSHC Cell, EOC, IIC, SHG Cell के संयुक्त तत्वावधान में " गार्गी सभा " नाटक का प्रभावशाली एवं जीवंत नाट्य मंचन किया गया।



इस नाटक के माध्यम से वैदिक काल की विदुषी नारी गार्गी के व्यक्तित्व, तर्कशक्ति एवं नारी अस्मिता को प्रभावशाली ढ़गं से प्रस्तुत किया गया। नाट्य मंचन में छात्र-छात्राओं ने अपने सशक्त अभिनय से यह संदेश दिया कि नारी केवल सहनशील या अबला ही नहीं बल्कि प्रश्न करने वाली विचारशील, साहसी व आत्मनिर्भर भी है।



इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि गार्गी जैसी विदूषी आज छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है और ऐसे नाट्य मंचन विद्याथियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक चेतना विकसित करते है।




इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन सुशील शुक्ला ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है बल्कि मंच संवाद, अभिनय के माध्यम से भी हम जीवन के मूल्यों को ग्रहण करते है।



ऐसे शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक चेतना विकसित करते है। ऐसी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए महाविद्यालय परिवार सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता है ।

Tags:    

Similar News