Post office Time Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस की वो शानदार स्कीम जिसमें डबल हो जाता है पैसा, जानें इंटरेस्ट रेट, लाभ और खास बातें

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम (Post office Time Deposit Scheme) में निवेश कर आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं। TD Account यानी टाइम डिपोजिट अकाउंट आप कैसे खोल सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं, इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे।

Update: 2024-07-04 13:28 GMT

रायपुर, एनपीजी डेस्क। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम (Post office Time Deposit Scheme) में निवेश कर आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं। TD Account यानी टाइम डिपोजिट अकाउंट आप कैसे खोल सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं, इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम में आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ज्यादा ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में 5 साल की Fixed Deposit यानी FD पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है, वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप 1 से 3 साल का TD कराते हैं, तो आपको 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।


10 साल से अधिक उम्र के बच्चों का भी खुलवाया जा सकता है खाता

इस स्कीम के तहत सिंगल, ज्वाइंट या माता-पिता/अभिभावक 10 साल से बड़े उम्र के बच्चों का अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (POTD) स्कीम में ब्याज दरें इस प्रकार हैं-

  • एक साल के लिए अगर निवेश कर रहे हैं, तो ब्याज दर 6.9% है।
  • 2 साल के लिए अगर निवेश कर रहे हैं, तो ब्याज दर 7% है।
  • 3 साल के लिए अगर निवेश कर रहे हैं, तो ब्याज दर 7.1% है।
  • 5 साल के लिए अगर निवेश कर रहे हैं, तो ब्याज दर 7.5% है।

इतने दिनों में डबल हो जाएगा आपका पैसा

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में अगर आप पैसा लगाते हैं और आपको 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है, तो आपका पैसा डबल होने में करीब 9 साल 6 महीने यानी 114 महीने लगेंगे। 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की खास बातें

  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम निवेश 200 रुपये है।
  • इस स्कीम में आप एक, 2, 3 और 5 सालों के लिए अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
  • चूंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, इसलिए इसमें सुरक्षित रिटर्न आपको मिलता है।
  • टाइम डिपॉजिट अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराया जा सकता है।
  • टाइम डिपॉजिट अकाउंट सिंगल और ज्वाइंट दोनों हो सकते हैं।
  • मैच्योरिटी पर टाइम डिपॉजिट अकाउंट की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
  • अगर मैच्योर अकाउंट की आय वापस नहीं ली जाती है, तो मैच्योरिटी की तारीख पर लागू ब्याज दरों पर मूल जमा अवधि के लिए अकाउंट खुद ब खुद रिन्यू हो जाता है।
  • खोले जा सकने वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट की संख्या पर कोई सीमा नहीं है।

कौन लोग पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम के तहत खुलवा सकते हैं खाता?

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी।
  • 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिगों का खाता खुलवाया जा सकता है। इसे वो खुद ऑपरेट कर सकता है।
  • माता-पिता या अभिभावक नाबालिग की ओर से पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।

ये लोग पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में नहीं खोल सकते हैं खाता

  • अनिवासी भारतीय यानी NRI
  • संस्थागत खाताधारक
  • ट्रस्ट फंड्स
  • रेजिमेंटल फंड
  • वेलफेयर फंड्स

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम के लाभ

  • 5 साल के टाइम डिपॉजिट खाते पर धारा 80 C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
  • नामांकन की सुविधा उपलब्ध।
  • कम से कम 200 रुपये निवेश करना होगा, वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • समय से पहले विड्रॉल किया जा सकता है।

अगर समय से पहले विड्रॉ करना हो तो, ये नियम-

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट से मैच्योरिटी से पहले फंड निकाला जा सकता है। इसके लिए पहली जमा की तारीख से न्यूनतम 6 महीने बीत जाने चाहिए। 1, 2, 3 या 5 वर्ष की समय से पहले वापसी 6 महीने के पूरा होने के बाद की जाती है, लेकिन टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने की तारीख से एक साल पूरा होने से पहले पोस्ट ऑफिस ब्याज दर के अनुसार साधारण ब्याज देय है। अगर अकाउंट खोलने की तारीख से 1 साल के बाद 1, 2, 3 या 5 वर्ष टाइम डिपॉजिट अकाउंट की समय से पहले निकासी की जाती है, तो लागू ब्याज दर 1% कम है कि अकाउंट मूल रूप से जिस ब्याज दर के लिए बुक किया गया था।

देखिए 5 लाख रुपए जमा करने पर 5 साल के बाद कितना मिलेगा?

  • जमा- 5 लाख
  • ब्याज दर- 7.5 परसेंट
  • मैच्योरिटी पीरियड- 5 साल
  • मैच्योरिटी पर रकम- 7 लाख 24 हजार 974 रुपए
  • ब्याज का फायदा- 2 लाख 24 हजार 974 रुपए

अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा

इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है। अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है, हालांकि इसमें प्रीमैच्योर विड्रॉल पर जुर्माना लगता है। यह सरकारी योजना स्‍मॉल सेविंग्स स्‍कीम के तहत संचालित की जाती है। इस योजना की खास बात ये है कि इसमें एकमुश्‍त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय-समय पर ब्‍याज जुड़ता रहता है। इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस FD भी कहा जाता है।

छह महीने से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं

Post Office TD के तहत सिंगल और ज्‍चाइंट में 3 लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं। इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना छूट दी जाती है। छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकाल नहीं सकते हैं।

Tags:    

Similar News