Optical illusion: ऐसी फोटोज जिसे देखकर आपका दिमाग हो जायेगा शून्य, आँखों पर नहीं होगा यकीन...
Optical Illusion
खा गए चक्कर आप भी? लग रहा है ना सब आगे आ रहा है? मगर सब रुका हुआ है. Optical Illusion वाली फोटोज़ यानी ऐसी फोटोज़ जो आपके दिमाग़ को भ्रम में डाल दें. ये फोटोज़ इस तरह बनायी जाती हैं कि इसमें जो होता है वो नहीं दिखता. दिमाग़ चक्कर खा जाता है और वो कुछ और ही दिखा देता है.
ऐसा लगता है कि जैसे यह टनल आपकी तरफ बढ़ रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह अपनी जगह पर बिल्कुल स्थिर है. ये ठीक उसी तरह ही जैसे गर्मी के दिनों कभी-कभी में तपती सड़क पर आपको पानी नजर आता है जबकि वहां कोई पानी मौजूद नहीं होता है. जैसे पानी से भरी शीशे के ग्लास में अगर चम्मच डाला जाया तो वह बाहर से टेढ़ा नजर आता है.
दरसअल, इस फोटो को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें जो होता है वो नहीं दिखता। दिमाग चक्कर खा जाता है जाता है और वो कुछ और ही दिखा देता है। ऐसी फ़ोटो देखने मे बड़ा ही मजा आता है क्योंकि इन फ़ोटो को देखकर दिमाग एकदम से खुल जाता है।ऐसी फोटोज़ देखने में बड़ा मज़ा आता है क्योंकि दिमाग़ एकदम से खुल जाता है.
आपने अपने स्कूल के दिनों में भी ऐसे बहुत सारे प्रयोग किए होंगे, क्या आपको अभी भी याद है कि उन illusion के पीछे क्या विज्ञान होता है।
दरसअल, इस फोटो को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें जो होता है वो नहीं दिखता। दिमाग चक्कर खा जाता है जाता है और वो कुछ और ही दिखा देता है। ऐसी फ़ोटो देखने मे बड़ा ही मजा आता है क्योंकि इन फ़ोटो को देखकर दिमाग एकदम से खुल जाता है।