Online Land Registry: CG रजिस्ट्री कंपनी का ठेका एक्‍सटेंशन: अफसरों ने झाड़ा पल्‍ला, नई सरकार पर छोड़ा फैसला...देखें आदेश

Online Land Registry:

Update: 2023-12-07 14:52 GMT

Online Land Registry: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बीओटी के आधार पर जमीन की रजिस्‍ट्री का ठेका चला रही झारखंड की कंपनी का ठेका एक्‍सटेन करने के मामले में राज्‍य के अफसरों ने अपना पल्‍ला झाड़ लिया है। अफसरों ने एक्‍टेशन का फैसला नई सरकार पर छोड़ दिया है।

कंपनी का ठेका (एक्‍टेशन) 6 दिसंबर को खत्‍म हो रहा था, वाणिज्‍यकर विभाग (पंजीयन) ने एक्सटेंशन देने की बजाय आदेश जारी कर 20 दिसंबर 2023 तक का एक्‍टेशन का आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी लिखा है कि शासन का निर्णय, जो भी पहले हो। यानी नई सरकार इस पर फैसला करेगी। बता दें कि तत्‍कालीन बीजेपी सरकार ने 2016 में बीओटी के आधार पर झारखंड की आईटी सौल्यूशन कंपनी को पांच साल के लिए रजिस्ट्री आफिस का ठेका दिया था। देखिए कल विभाग का आदेश...




 


Tags:    

Similar News