Narayanpur News : एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, पीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी... कोचिंग संस्थाओं व विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में कक्षा 12वीं के विद्यार्थी एवं स्नातक पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओ को एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और पीएससी, अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओ अथवा योग्य तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञो से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विवरण अनुसार 30 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्रमांक 74 में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी जेईईनीट74एडग्रेडजीमेलडॉटकॉम, स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नियम एवं शर्ते अनुसार व्यक्ति एवं कोचिंग संस्थान अपनी रूचि की अभिव्यक्ति तहत् आवेदन कर सकते है। अध्ययन अध्यापन का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा। व्यक्ति, कोचिंग संस्था अपना आवेदन बन्द लिफाफे रूचि की अभिव्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम प्रस्तुत करेंगे। विषय विशेषज्ञ का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कोचिंग संस्था का चयन प्रस्तुतीकरण साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा और छत्तीसगढ़ के नागरिक अथवा संस्था को प्राथमिकता होगी। व्यक्तिगत एवं कोचिंग संस्था के द्वारा किसी कारणवश शैक्षिक कार्य को छोड़ने के 03 माह पूर्व नोटिस देना होगा साथ ही शिकायत या किसी अनियमितता की दशा में एक माह पूर्व नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की जावेगी। किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर का निर्णय अंतिम होगा।