राष्ट्रीय 250 वेबिनार में नम्रता पटेल पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति का मध्यप्रदेश में सम्मान

रायपुर। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में नम्रता पटेल पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति (CWC) जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। आयोजन भोपाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभागार में 250 वेबिनार पूर्ण होने की उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर नम्रता पटेल पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को बाल संरक्षण के क्षेत्र में समाज कार्य व उत्कृष्ट मास्टर ट्रेनर तथा सक्रिय भूमिका के रूप में योगदान के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन निर्मला भूरिया एवं स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं सीसीएफ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कृपा शंकर चौबे के द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।