आर्मी की नौकरी छोड़ यह महिला बनी पोर्न स्टार, बोली- जीवन को रोमांचक बनाने के लिए लिया यह फैसला

Update: 2022-01-29 07:54 GMT

नईदिल्ली 29 जनवरी 2022 I  अमेरिकी सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात महिला नौकरी छोड़कर पोर्न स्टार बन गई है। महिला ने कहा कि उसने जिंदगी को रोचक बनाने के लिए यह फैसला लिया है। सेना में पांच साल नौकरी करने वाली केली गनर अब सैनिक नहीं बल्कि पोर्न स्टार के रूप में पहचानी जाती हैं। केली गनर ने कहा कि जिंदगी में कुछ नई चुनौतियां तलाशने के लिए उन्होंने पॉर्न स्टार बनने का फैसला किया। 

Full View

'डेली स्‍टार' के मुताबिक, केली गनर (Kayley Gunner) अमेरिकी सेना में पांच साल बतौर सार्जेंट काम कर चुकी हैं. अब उन्हें उम्मीद है कि एडल्ट फिल्मों का उनका नया करियर रोमांचक रहेगा. कैली ने ब्रॉडकास्‍ट कम्‍युनिकेशन की भी पढ़ाई की है. उन्हें लगता है कि इसके लिए सेना की नौकरी छोड़कर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. कैली ने कहा, 'मुझे कैमरा फेस करने का बहुत अनुभव रहा है, ऐसे में एडल्‍ट फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जाना मुझे लॉजिकल डिसिजन लगा. मैं हमेशा से ही इस इंडस्‍ट्री में काम करने की चाहत रखती थी. मुझे मालूम था कि यही वो फील्‍ड है, जहां मैं कुछ अलग कर सकती हूं. अब जब मैं इस फील्ड का हिस्सा बन गई हूं, तो दुनिया को दिखा सकती हूं कि मैं क्‍या कर सकती हूं'.

Full View

केली गनर ने बताया कि उनको उम्‍मीद है कि उनके लिए पोर्न का करियर नया और रोमांचक अनुभव रहेगा. पांच साल तक अमेरिकी आर्मी में काम करने के बाद वह सर्जेंट पद तक पहुंची चुकी थी. उन्‍होंने ब्रॉडकास्‍ट कम्‍युनिकेशन की भी पढ़ाई की है.केली कहती हैं , 'मुझे कैमरा फेस करने का बहुत अनुभव रहा है, ऐसे में एडल्‍ट फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जाना मुझे लॉजिकल स्‍टेप लगा. मैं हमेशा से ही इस इंडस्‍ट्री में काम करने की चाहत रखती थी, मुझे मालूम था कि यही वह फील्‍ड है, जहां मैं आना चाहती थी. अब मैं यहां (एडल्‍ड इंडस्‍ट्री) आ गई हूं तो दुनिया को दिखा सकती हूं कि मैं क्‍या कर सकती हूं.'

Full View

केली गनर अब तक दो एडल्ट मूवीज में नजर आ चुकी हैं. वहीं वह चर्चित साइट पर भी अपना अकाउंट बना चुकी हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्‍होंने Reddit पर AMA (Ask Me Anything) सेशन आयोजित किया था. जहां उन्‍होंने अपने फैंस से बात की थी. वहीं जब उनसे अपने आर्मी के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि वह यूएस आर्मी में सबसे अच्छे लोगों से मिली. उनसे जो दोस्‍ती हुई, वह सबसे अलग अनुभव है. वहीं उन्‍होंने ये भी बताया कि उनका पसंदीदा हथियार M240 मशीन गन थी. उनका चयन स्‍कवॉयड सपोर्ट के रोल के लिए हुआ था, जहां वह अपने साथियों को मजबूत बनाने का काम करती थी

Full View


Tags:    

Similar News