JDA रायपुर की टीम स्वास्थ्य सचिव से की मुलाक़ात...
JDA रायपुर की टीम स्वास्थ्य सचिव से मुलाक़ात की. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा...

रायपुर. आज JDA रायपुर की टीम स्वास्थ्य सचिव से मुलाक़ात की. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
पोस्ट एमबीबीएस एवम तथा पोस्ट पीजी बांड की अवधि कम करने तथा बांड की राशि कम करणे हेतु आग्रह किया गया.
पोस्ट पीजी बोंडेड डॉक्टर्स की वेतन विसंगति को दूर करने का आग्रह किया गया,जिनका वेतन पीजी (एमडी/एमएस) के छात्र से कम है.
एमबीबीएस बांड को खत्म करने एवम पीजी/ सुपरस्पेशलिटी के लिए संपत्ति गिरवी रखने वाले नियम को शिथिल करने का माँग किया गया.
साथ ही पीजी एवं सुपरस्पेसिलिटी कोर्स के लिय क्रमशः 25 एवं 50 लाख की संपत्ति गिरवी रखने के प्रावधान वाले सन 2020 के नियम को शिथिल करने का आग्रह किया गया.
