jio ग्राहकों के लिए शानदार प्लान: मात्र 7.5 रुपये के खर्च पर JIO रोज दे रहा 1GB डेटा, 100SMS, फ्री कॉलिंग और भी बहुत सारे फायदे... जानिए
नईदिल्ली 7 मार्च 2022. रिलायंस जियो 1GB डेली डेटा यूज करनेवाले जियो यूजर्स के लिए कंपनी कई अफॉर्डेबल प्लान्स ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ-साथ फ्री कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानें रोजाना एक जीबी डेटा ऑफर करनेवाले जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स के बारे में-
रिलायंस जियो का 149 रुपये वाला रीचार्ज प्लान रोजाना 1जीबी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है, जिसमें 7.5 रुपये के खर्च में यूजर्स को डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है.
रिलायंस जियो का 179 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा के हिसाब से कुल 24जीबी डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस सहित 149 रुपये वाले प्लान में मिलनेवाले सभी बेनिफिट्स इसमें भी मिलेंगे.
जियो का 209 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 209 रुपये में 28 दिनों के लिए 1GB डेटा डेली मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
इसके अलावा यूजर्स को Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. यानी इस प्लान में यूजर्स को लगभग 7.5 रुपये के खर्च में 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इतने में ही मिल जाता है.