सोगड़ा आश्रम द्वारा निःशुक्ल नेत्र परीक्षण और पावरयुक्त चश्में, दवाइयां वितरित, 356 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण, अन्य बीमारियों का चेकअप भी

Update: 2022-10-17 11:43 GMT

जशपुर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय, सोगडा आश्रम द्वारा कल 16 अक्टूबर को ग्राम बहमा, नकवार, कांसाबेल में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में कुल 356 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 259 मरीजों को ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क पावरवाले चश्में एवं दवाइयॉं प्रदान की गयीं। शिविर में जॉंच के दौरान लगभग 55 मरीज मोतियाबिन्द के भी पाये गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन कराने हेतु सलाह दी गयी। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ-साथ अन्य रोगों के भी लगभग 97 मरीजों ने अपना परीक्षण कराकर दवा प्राप्त की। अन्य रोगों की चिकित्सा हेतु रॉंची से प्रसिद्ध हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ0 रंजन नारायण मौजूद थे। शिविर में मरीजों के ब्लड शुगर जॉंच की भी सुविधा उपलब्ध थी।

विदित हो कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी द्वारा चक्षु अभियान के रूप में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। जिसमें सुदूर ग्राम के मरीज विशेष तौर पर वृद्धजन जिन्हें सिर्फ पावर के चश्में की जरूरत है उनकी सुविधा हेतु ऐसे लोगों को नेत्र परीक्षण उपरान्त जिस नम्बर के पावरवाले चश्में की आवश्यकता होती है उन्हें प्रदान किया जाता है। इस वर्ष सर्वप्रथम 6 मार्च 2022 को ग्राम सोगडा से यह अभियान प्रारम्भ किया गया था। चतुर्थ चरण समाप्ति में अबतक 1158 लोगों को मरीजों का नेत्र परीक्षण कर लगभग 900 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा चुका है। शिविर प्रातः 10ः00 बजे स्वयं पूज्यपाद गुरुपद बाबाजी के द्वारा परमपूज्य अघोरेष्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर पूजन, आरती, दीप प्रज्जवलित कर एवं नारियल बलिकर किया गया। तत्पश्चात मरीजों का नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम एवं चश्मा तथा दवा वितरण का कार्य प्रारम्भ हुआ। मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के नेत्र सहायक टी0पी0 कुशवाहा एवं आशीष एक्का द्वारा किया गया।

शिविर में ग्राम बहमा, पंडरपानी, नकवार, तरवा, वदमपारा, बटईकेला, पंडरापाट, फरसाबहार, आदि ग्रामों से ग्रामीण अपनी चिकित्सा हेतु आये थे। षिविर को सफल बनाने में ग्राम बहमा के श्री लोचन यादव, गगन यादव, श्रीमति भारती यादव, नवीना यादव, तथा नारायणपुर के गणेश  यादव, हेरम्भ यादव, पीयुश  लेखराज तथा श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला अजय प्रसाद, अजय सिन्हा, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, गौरी सारंगी, संजय महापात्रे, मुन्ना एवं गम्हरिया आश्रम के सत्येन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, संतोष मिश्र आदि का योगदान रहा। इसके पश्चात् अगले माह में भी अनेक शिविर आयोजित करने की ट्रस्ट की योजना है।

Tags:    

Similar News